कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी हैं। इस मूवी को देखने से पहले जानते हैं कपिल के बॉलीवुड करियर के बारे में।
कपिल शर्मा ने टीवी के कॉमेडी शोज के साथ-साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उनका फिल्मी करियर खास नहीं रहा है। बता दें कि उन्होंने अभी तक 8 फिल्मों में काम किया है।
26
कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म
कपिल शर्मा ने 2010 में फिल्म भावनाओं को समझो से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। इसके बाद 2015 में आई फिल्म एबीसीडी 2 में कपिल कैमियो रोल में थे।
2015 में आई फिल्म किस किसको प्यार करूं में कपिल शर्मा लीड रोल में नजर आए थे। अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी के साथ वाली ये फिल्म हिट रही। 16 करोड़ के बजट वाली मूवी ने 71.6 करोड़ कमाए थे।
46
कपिल शर्मा की फिल्में
कपिल शर्मा ने 2017 में आई फिरंगी, ज्विगेटो (2022), क्रू (2024) में किया। इसमें से क्रू को छोड़कर कोई भी हिट नहीं हुई। वहीं, उन्होंने सन ऑफ मनजीत सिंह और इट्स माय लाइफ में कैमियो किया था।
56
फिल्म किस किसको प्यार करूं 2
कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज के लिए तैयार है। मूवी 12 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें कपिल के साथ मनजोत सिंह, वारिना हुसैन, आयशा खान, असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, त्रिधा चौधरी आदि लीड रोल में हैं।
66
कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म
कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो है दादी की शादी, जो 2026 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जारी है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।