Zwigato Trailer: इमोशन-संघर्ष से भरी डिलीवरी ब्वॉय की कहानी, हंसाने नहीं रूलाने आ रहे कपिल शर्मा

Published : Mar 01, 2023, 03:59 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 04:14 PM IST
kapil sharma film zwigato trailer release comedian look in different genre KPJ

सार

कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। कपिल ने फिल्म के ट्रेलर इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। डायरेक्टर नंदिता दास की ये फिल्म इसी महीने की 17 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो से घर-घर में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में कपिल के एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में डिलीवरी ब्वॉय के संघर्ष की कहानी को इमोसन तरीके से दिखाया है। ट्रेलर को देखकर फैन्स का कहना है कि कपिल इस बार लोगों को हंसाने की जगह रूलाने आ रहे है। कपिल ने फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा- टिंग टौंग! आपका ज्विगाटो का ट्रेलर डिलीवर हो गया है, कृपया रेटिंग देना ना भूलिएगा। ट्रेलर आउट, 17 मार्च को सिनेमाघरों में ज्विगाटो।

 

 

छा गया कपिल शर्मा की फिल्म का ट्रेलर

कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो बुधवार को रिलीज किया गया। 2 मिनट 7 सेंकड के फिल्म ट्रेलर में डिलीवरी ब्वॉय के स्ट्रगल को दिखाया गया है। पूरे ट्रेलर कपिल छाए हुए है। उन्होंने फिल्म में डिलीवरी ब्वॉय का रोल प्ले किया जो अपने परिवार की खुसी के लिए ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी पर पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए वो दिन-रात काम करता है। सामने आए ट्रेलर में कपिल का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। बढ़े वजन और मूछों में भी कपिल हैंडसम दिख रहे है। फिल्म में काफी दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं डायलॉग्स के साथ ट्रेलर के कुछ सीन्स काफी इमोशनल करने वाले भी है।

ज्विगाटो से पहले इन 2 फिल्मों में काम कर चुके हैं कपिल शर्मा

आपको बता दें कि ज्विगाटो कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म है। इससे पहले कपिल किस किस को प्यार करूं और फिरंगी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म फिरंगी 2017 में आई थी। करीब 6 साल बाद कपिल फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर फिल्म का ट्रेलर देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। सुनील शेट्टी ने कपिल की तारीफ करते हुए लिखा- अवेसम, बहुत ही शानदार कपिल पा। एक ने लिखा- ये सबकी जिंदगी की रियल स्टोरी है। एक ने लिखा- काफी समय बाद लीजेंड कपिल शर्मा पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, आग लगा दी। एक अन्य ने लिखा- ये बहुत ही इमोशनल ट्रेलर हैं, लगा नहीं था हमारे कॉमेडियन कभी रूला भी सकते है, लव यू कपिल शर्मा। एक बोला- ये ट्रेलर बहुत ही इमोशनल है, दिल को छू गया। एक ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा कि कपिल शर्मा सर ने इतना इमोशनल और सीरियल कैरेक्टर निभाया।

 

ये भी पढ़ें..

1 रीमेक में काम करने इतनी तगड़ी Fees वसूल रहे पवन कल्याण, इस मामले में दी कई TOP स्टार्स को मात

कुछ लोगों को मुझसे प्रॉब्लम है, आखिर किस पर निशाना साध रहे FLOP रणवीर सिंह, इशारों में कही ऐसी बात

9 Points में जानें आखिर क्यों FLOP हुई 235 Cr की अक्षय कुमार-कार्तिक आर्यन की Selfiee - Shehzada

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग