पिता की हत्या के बाद कश्मीरी बेटी का पूऱा खर्च उठाएंगे अनुपम खेर ! आतंकियों ने की थी नृशंस हत्या

Published : Mar 01, 2023, 03:58 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 04:08 PM IST
 Diksha

सार

दीक्षा पिता की मौत से गमगीन है। उसकी शून्य में निहारते हुए एक पिक्स वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने दक्षिण कश्मीर के आचेन गांव के संजय शर्मा की सात साल की बेटी दीक्षा को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । रविवार को कश्मीर की द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के जवान संजय शर्मा को गोलियों से भून दिया था। उनकी सात साल की बेटी दीक्षा पिता की मौत से गमगीन है। दीक्षा की शून्य में निहारते हुए एक पिक्स वायरल हो रही है।

 

 

 

अनुपम खेर ने की पढ़ाई खर्च उठाने की पेशकश 

इस इमोशनल पिक्स को देखने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने दक्षिण कश्मीर के आचेन गांव के संजय शर्मा की सात साल की बेटी दीक्षा को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की है, जिसकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

गमगीन दीक्षा की पिक हो रही वायरल

खेर ने यह ऐलान उस लड़की की तस्वीर देखने के बाद की, जिसमें वह गुमसुम दिखाई दे रही है। दरअसल बच्ची के पिता का शव उनके घर के अहाते में रखा था । इस दौरान उनके चारों तरफ मातम पसरा हुआ है। इसका एक पिक्स साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद अनुपम खेर ने ग्लोबल कश्मीरी पंडित प्रवासी संगठन ( Global Kashmiri Pandit Diaspora organization ) को लेटर लिखकर बेटी की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लेने की पेशकश की है।

 

 

 

कश्मीरी संजय शर्मा अपने पीछे पत्नी दीक्षा और दो और बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी हत्या की मुस्लिम संगठनों ने निंदा की है, एक नोट में संगठन ने कहा है कि "वे आतंकियों को सपोर्ट नहीं करते हैं।"

बाजार जाते समय मारी गोली

बालाकोट स्ट्राइक की सालगिरह की घाटी में नापाक इरादों को अंजाम देते हुए आतंकियों ने बैंक सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की उस समय गोली मार कर हत्या कर थी, जब वो पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे । इस हत्या की स्थानीय मुस्लिमों ने भी निंदा की है। वहीं संजय शर्मा की हत्या के बाद पूरे इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है।

साभार : आवाज़ द वॉयस 

 

PREV

Recommended Stories

पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी
कितने पढ़ें लिखे हैं Dhurandhar के स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन