ऑस्कर के मंच पर राम चरण को है बस ये ख्वाहिश, जूनियर एनटीआर के साथ क्या मिलेगा मौका

राम चरण ने कहा, "हम कहीं भी नाटू नाटू करना पसंद करेंगे जिसकी लगातार तारीफ की जा रही है, लेकिन हर जगह हमें इसे शोऑफ करने  का मौका नहीं मिलता  है। लेकिन ऑस्कर में हैं तो एक रिक्वेस्ट हमारी होगी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ram Charan only wish on the stage of Oscar : राम चरण इस समय यूएसए में हैं, ऑस्कर से पहले कई डिफरेंट टीवी शो और अवार्ड्स में बिजी हैं । हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में, आरआरआर स्टार ने खुलासा किया कि वह जूनियर एनटीआर के साथ ऑस्कर के मंच पर नाटू- नाटू का हुक स्टेप दिखाना पसंद करेंगे ।

नाटू नाटू पर करना चाहते हैं   परफॉर्म 

Latest Videos

इस इंटरव्यू में राम चरण ने एक्साइटेड होकर कहा, "हम कहीं भी नाटू नाटू पर डांस करना  पसंद करेंगे, जिसकी पूरी दुनिया तारीफ की जा रही है, राम चरण हर जगह हमें इसे शोऑफ करने के लिए स्पेस नहीं मिलता है। लेकिन अगर हम ऑस्कर में हैं तो फिर एक रिक्वेस्ट हैं, यदि इस मंच पर समय मिला तो नाटू- नाटू पर परफॉरमेंस देने में बहुत खुशी होगी। हालांकि पूरा सांग मंच पर परफॉर्म करना तो मुमकिन नहीं है, इसमें बहुत एनर्जी लगती है। लेकिन इसका हुक स्टेप तो किया ही जा सकता है। बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर  दोनों तेलुगु स्टार्स ने प्रेम रक्षित द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस बेहद शानदार डांस में महारत हासिल की है ।

राहुल सिप्लिगुंज- काल भैरव देंगे परफॉरमेंस

एकेडमी ने सोशल मीडिया पर पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ( Rahul Sipligunj and Kaala Bhairava) मंच पर लाइव नाटू- नाटू गाएंगे, बता दें कि हर साल ऑस्कर के मंच पर नॉमिनेशन वाले गानों को पेश किया जाता है।

राम चरण बनने वाले हैं पिता

ऑस्कर की उम्मीद के साथ ही राम चरण की पत्नी भी अपने बच्चे की उम्मीद कर रही है। उनकी पत्नी उपासना ने ऐलान किया है कि वे भारत में बच्चे को जन्म देंगी क्योंकि अफवाहें उड़ने लगीं कि वह अमेरिका में जन्म देंगी।

ये भी पढ़ें - 

स्वरा भास्कर ने शेयर की अपनी फ़िल्मी सुहागरात की तस्वीर, बताया आखिर किसने सजाई थी उनकी सेज

इस दिन आएगा आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' का टीजर, तमिल फिल्म की है रीमेक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal