ऑस्कर के मंच पर राम चरण को है बस ये ख्वाहिश, जूनियर एनटीआर के साथ क्या मिलेगा मौका

Published : Mar 01, 2023, 10:58 AM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 11:13 AM IST
ss rajamouli RRR to re release in us in 200 theatres

सार

राम चरण ने कहा, "हम कहीं भी नाटू नाटू करना पसंद करेंगे जिसकी लगातार तारीफ की जा रही है, लेकिन हर जगह हमें इसे शोऑफ करने  का मौका नहीं मिलता  है। लेकिन ऑस्कर में हैं तो एक रिक्वेस्ट हमारी होगी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ram Charan only wish on the stage of Oscar : राम चरण इस समय यूएसए में हैं, ऑस्कर से पहले कई डिफरेंट टीवी शो और अवार्ड्स में बिजी हैं । हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में, आरआरआर स्टार ने खुलासा किया कि वह जूनियर एनटीआर के साथ ऑस्कर के मंच पर नाटू- नाटू का हुक स्टेप दिखाना पसंद करेंगे ।

नाटू नाटू पर करना चाहते हैं   परफॉर्म 

इस इंटरव्यू में राम चरण ने एक्साइटेड होकर कहा, "हम कहीं भी नाटू नाटू पर डांस करना  पसंद करेंगे, जिसकी पूरी दुनिया तारीफ की जा रही है, राम चरण हर जगह हमें इसे शोऑफ करने के लिए स्पेस नहीं मिलता है। लेकिन अगर हम ऑस्कर में हैं तो फिर एक रिक्वेस्ट हैं, यदि इस मंच पर समय मिला तो नाटू- नाटू पर परफॉरमेंस देने में बहुत खुशी होगी। हालांकि पूरा सांग मंच पर परफॉर्म करना तो मुमकिन नहीं है, इसमें बहुत एनर्जी लगती है। लेकिन इसका हुक स्टेप तो किया ही जा सकता है। बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर  दोनों तेलुगु स्टार्स ने प्रेम रक्षित द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस बेहद शानदार डांस में महारत हासिल की है ।

राहुल सिप्लिगुंज- काल भैरव देंगे परफॉरमेंस

एकेडमी ने सोशल मीडिया पर पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ( Rahul Sipligunj and Kaala Bhairava) मंच पर लाइव नाटू- नाटू गाएंगे, बता दें कि हर साल ऑस्कर के मंच पर नॉमिनेशन वाले गानों को पेश किया जाता है।

राम चरण बनने वाले हैं पिता

ऑस्कर की उम्मीद के साथ ही राम चरण की पत्नी भी अपने बच्चे की उम्मीद कर रही है। उनकी पत्नी उपासना ने ऐलान किया है कि वे भारत में बच्चे को जन्म देंगी क्योंकि अफवाहें उड़ने लगीं कि वह अमेरिका में जन्म देंगी।

ये भी पढ़ें - 

स्वरा भास्कर ने शेयर की अपनी फ़िल्मी सुहागरात की तस्वीर, बताया आखिर किसने सजाई थी उनकी सेज

इस दिन आएगा आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' का टीजर, तमिल फिल्म की है रीमेक

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी