
एंटरटेनमेंट डेस्क. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुमराह' (Gumraah) के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया दिया है। बुधवार, एक मार्च को टीजर दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। फिल्म के लीड पेयर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है।
मृणाल ठाकुर ने शेयर की डिटेल
मृणाल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल पोस्टर साझा किया है, जिसमें लिखा है कि टीजर कल आएगा और यह फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मृणाल ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "आसानी से यकीन ना करें। गुमराह का टीजर कल आ रहा है। फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।" इसके साथ एक्ट्रेस ने आदित्य रॉय कपूर के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट जैसे रोनित बोस रॉय, दीपक कालरा को भी टैग किया है।
आदित्य-मृणाल की साथ में पहली फिल्म
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की साथ में यह पहली फिल्म है, जिसे वर्धन केतकर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Thadam' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे मगीज़ तिरुमेनी ने निर्देशित किया था और जिसमें अरुण विजय, तान्या होप और विद्या प्रदीप जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी। बताया जाता है कि ओरिजिनल फिल्म सत्याघित घटना पर आधारित थी, जिसकी कहानी एक सिविल इंजीनियर के इर्द-गिर्द घूमती है।
आदित्य के किरदार पर सस्पेंस बरकरार
'गुमराह' में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर के किरदार पर फिलहाल सस्पेंस रखा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि आदित्य जहां इस बार कुछ अलग अवतार में नजर आएंगे। तो वहीं मृणाल को पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जाएगा।वैसे अगर ओरिजिनल फिल्म से कनेक्ट करने की कोशोश करें तो उसमें लीड हीरो यानी अरुण विजय ने दोहरी भूमिका निभाई। यानी कि आदित्य रॉय कपूर का भी 'गुमराह' में डबल रोल हो सकता है।
और पढ़ें…
Women Day 2023: पुरुष प्रधान बॉलीवुड में महिलाओं का दबदबा, जानिए 10 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में
हर दिन 7-8 घंटे खेतों में काम करती हैं कंगना रनोट की मां आशा देवी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
श्वेता तिवारी की 22 साल की बेटी ने बॉडीशूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार, अंग प्रदर्शन देख भड़क उठे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।