इस दिन आएगा आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' का टीजर, तमिल फिल्म की है रीमेक

मृणाल ठाकुर पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। दोनों की पहली फिल्म 'गुमराह' 7 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुमराह' (Gumraah) के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया दिया है। बुधवार, एक मार्च को टीजर दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। फिल्म के लीड पेयर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है।

मृणाल ठाकुर ने शेयर की डिटेल

Latest Videos

मृणाल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल पोस्टर साझा किया है, जिसमें लिखा है कि टीजर कल आएगा और यह फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मृणाल ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "आसानी से यकीन ना करें। गुमराह का टीजर कल आ रहा है। फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।" इसके साथ एक्ट्रेस ने आदित्य रॉय कपूर के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट जैसे रोनित बोस रॉय, दीपक कालरा को भी टैग किया है।

 

 

आदित्य-मृणाल की साथ में पहली फिल्म

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की साथ में यह पहली फिल्म है, जिसे वर्धन केतकर ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Thadam' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे मगीज़ तिरुमेनी ने निर्देशित किया था और जिसमें अरुण विजय, तान्या होप और विद्या प्रदीप जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी। बताया जाता है कि ओरिजिनल फिल्म सत्याघित घटना पर आधारित थी, जिसकी कहानी एक सिविल इंजीनियर के इर्द-गिर्द घूमती है।

आदित्य के किरदार पर सस्पेंस बरकरार

'गुमराह' में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर के किरदार पर फिलहाल सस्पेंस रखा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि आदित्य जहां इस बार कुछ अलग अवतार में नजर आएंगे। तो वहीं मृणाल को पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जाएगा।वैसे अगर ओरिजिनल फिल्म से कनेक्ट करने की कोशोश करें तो उसमें लीड हीरो यानी अरुण विजय ने दोहरी भूमिका निभाई। यानी कि आदित्य रॉय कपूर का भी 'गुमराह' में डबल रोल हो सकता है।

और पढ़ें…

पूजा बेदी की बेटी ने बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख भड़के लोग बोले- कपड़े क्यों पहने हो, उतार दो

Women Day 2023: पुरुष प्रधान बॉलीवुड में महिलाओं का दबदबा, जानिए 10 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में

हर दिन 7-8 घंटे खेतों में काम करती हैं कंगना रनोट की मां आशा देवी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

श्वेता तिवारी की 22 साल की बेटी ने बॉडीशूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार, अंग प्रदर्शन देख भड़क उठे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा