Aditi Rao Hydari Boyfriend Siddharth ने साथ में लगाए ठुमके, लोगों ने किए शादी को लेकर सवाल

Published : Feb 28, 2023, 03:39 PM IST
aditi rao hydari and rumoured boyfriend siddharth dance video viral KPJ

सार

अदिति राव हैदरी का ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ने शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। उनका डांस देखकर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। कुछ ने शादी की डेट तक अनाउंस करने की बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और उनके ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ (Siddharth) का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों के डांस स्टेप इतने परफैक्ट है कि सभी तारीफ कर रहे हैं। कपल ट्रेडिंग गाने तुम तुम पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अदिति ने शरारा पहन रखा और सिद्धार्थ ने काले रंग की शर्ट और डेनिम जीन्स कैरी कर रखी है। ये डांस वीडियो अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- डांस मंकीज - द रील डील। दोनों को साथ में डांस करता देख एक शख्स ने सलाह देते हुए लिखा- आप दोनों भी शादी कर लो। वहीं, सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे है। सोफी चौधरी ने लिखा- ओके, ये मंकीज तो बहुत ही क्यूट है। फराह खान ने लिखा- आप लोगों को और ज्यादा डांस करने की जरूरत है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

 

 

अदिति- सिद्धार्थ के डांस पर कमेंट्स

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के डांस वीडियो पर दीया मिर्जा ने लिखा- लव लव लव, प्लीज इन बंदरों का और समय चाहिए। पत्रलेखा ने लिखा- ओएमजी। हंसिका मोटवानी को कपल का डांस प्यारा लगा। मलाइका अरोड़ा ने भी कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही क्यूट। एक शख्स ने पूछा- क्या ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक ने लिखा- वेडिंग डेट अनाउंस हो गई है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ कुछ। एक बोला- बड़ी डेट के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे है, प्लीज जल्दी बताए। डांस वीडियो देखने के बाद कुठ ने दोनों को बधाई दी तो कुछ दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।

ऐसे फैली थी अदिति-सिद्धार्थ के रिश्ते की बात

पिछले हफ्ते अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को लंच डेट पर स्पॉट किया गया था और तबी से कपल ट्रेंड में बना हुआ है। इतना ही नहीं अदिति ने सिद्धार्थ के जन्मदिन पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था और इसके बाद से ही उनके रिश्ते के बारे में अफवाहें फैल रही है। अदिति ने समुद्र तट पर सिद्धार्थ के साथ एक तस्वीर ली और शेयर करते हुए लिखा था- जन्मदिन मुबारक हो मेरे पिक्सी ब्वॉय, हमेशा सपनों और यूनिकॉर्न का पीछा करने के लिए। हमेशा जादू, पागल और हंसी से भरे रहो। हमेशा तुम दिल में रहो। अंतहीन हंसी और रोमांच के लिए धन्यवाद। तुम ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हो कि तुम कितने प्यारे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

अक्षय कुमार की इन 7 FLOP फिल्मों को 1 मामले में मात नहीं दे पाई Selfiee, साबित हुई DISASTER

कभी तलाक कभी साथ, मजाक बना रखा है शादी को, चारू असोपा ने छोड़े पति संग मनाया बर्थडे तो भड़के लोग

पठान बेचारे के लिए किसी पेमेंट चेक से कम नहीं है, SRK पर सलमान खान के भाई ने कसा तंज, मचा बवाल

BOX OFFICE पर संजय दत्त का खस्ता हाल, 10 साल में दी सिर्फ 2 HIT, इन फिल्मों के कारण करोड़ों पानी में

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?
मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग