
Mrunal Thakur. बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के उनके एक फैन ने शादी का प्रपोजल दे दिया, इसके बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर गजब का रिएक्शन दिया है। यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और फैंस को पसंद आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी ज्वेलरी दिखा रही हैं। बैकग्राउंड में तमिल फिल्म पचाईकिली मुथुचरम का उन्नाकुल नाने गाना चल रहा है। यह पोस्ट काफी वायरल हो गया है।
फैंस ने कहा- मेरी तरफ से रिश्ता पक्का
इस जबरदस्त वीडियो में अभिनेत्री अपने बालों को लहरा रही हैं और मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देख रही हैं। मृणाल ने कैप्शन लिखा कि फेल्ट क्यूट माइट डिलिट लेटर और पोस्ट के साथ दो दिलों की इमोजी, बलून और लाइटिंग इमोजी भी लगाई है। इस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा कि मेरी तरफ से रिश्ता पक्का। वहीं मृणाल ने भी इस रिएक्शन को नोटिस किया और लिखा कि मेरी तरफ से ना है। इसके साथ ही उन्होंने गुस्से वाली इमोजी भी लगाई है।
इन मूवीज में काम कर रहीं मृणाल
वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर काफी बिजी एक्ट्रेस हैं जल्द ही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के कैमियो वाली मूवी सेल्फी में दिखी हैं। सेल्फी को राज मेहता ने बनाया और इसमें डायना पेंटी, इमरान हाशमी और नुसरत बरूचा भी हैं। यह मूवी 24 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज हुई है। इससे पहले मृणाल को दुल्कर सलमान की फिल्म सीता रमन में भी देखा जा चुका है। आने वाले दिनों में पिप्पा नामक ड्रामा मूवी में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी काम कर रहे हैं। इसके साथ ही आदित्य रॉय कपूर की क्राइम थ्रिलर मूवी गुमराह में भी काम कर रही हैं। इसके अलावा उनके पास एक तेलुगू ड्रामा मूवी भी है।
यह भी पढ़ें
पठान बेचारे लिए किसी पेमेंट चेक से कम नहीं है, SRK पर सलमान खान के भाई ने कसा तंज, मचा बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।