संजय दत्त के हाथ लगी एक और साउथ की धांसू फिल्म, थलापति विजय के बाद अब इस स्टार के साथ आएंगे नजर

Published : Feb 27, 2023, 04:20 PM IST
sanjay dutt to play significant role in south star prabhas next film as per reports KPJ

सार

संजय दत्त को एक के बाद एक धांसू फिल्में ऑफर हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि वे अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी और वेलकम 3 में नजर आएंगे। अब खबर है कि उन्हें एक साउथ की फिल्म भी ऑफर हुई है। आपको बता दें कि वे पहले भी केजीएफ 2 में काम कर चुके हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर विलेन के किरदार में वापसी कर रही है। आपको बता दें कि विलेन के रूप में संजय ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि टॉलीवुड में भी पॉपुलर होते जा रहे हैं। उनकी खलनायिकी का जादू हर तरफ छाया हुआ है। बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में उनकी फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने साउथ के साथ हिंदी बेल्ट और दुनियाभर में तहलका मचाया था। इसी बीच खबर आई थी कि उन्होंने थलापति विजय की बिग बजट फिल्म लियो साइन की थी। अब खबर है कि उन्होंने एक और साउथ मूवी साइन की है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साइन की है। अब ये सवाल सामने आ रहा है कि क्या संजय एक बार फिर बैड मैन के रोल में नजर आएंगे।

रिवील हुआ प्रभास की फिल्म में संजय दत्त का रोल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभास के साथ वाली फिल्म में संजय दत्त के किरदार का खुलासा हो चुका है। डायरेक्टर मारुति की अनटाइटल फिल्म की आाधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। हालांकि, मेकर्स ने इस फिल्म के ती पार्ट की शूटिंग प्रभास और मालविका मोहनन के साथ पूरी कर रही है। ये शूटिंग अक्टूबर 2022 में शुरू हुी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में संजय हीरो के दादा का रोल प्ले करने वाले हैं। इन खबरों की मानें तो संजू बाबा अब दादा का रोल निभाने के बाद सीनियर किरदार में आ जाएंगे। कथित तौर पर वह मारुति की फिल्म में प्रभास के दादा की भूमिका निभाएंगे। संजय दत्त और प्रभास मार्च के अंत में अपने सीन्स की शूटिंग करेंगे।

सीक्रेट रखी है मेकर्स ने प्रभास की अनटाइटल फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स ने बिना कोई खुलासा किए प्रभास के इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा है। इतना ही नहीं अक्टूबर में चुपचाप फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। बता दें कि फिल्म कुछ हफ्ते पहले तब चर्चा में आई थी जब सेट से एक तस्वीर वायरल हुई थी। टीम के किसी व्यक्ति ने फिल्म के सेट प्रभास और निर्देशक की एक तस्वीर खींची और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था और इसके बाद नेटिजन्स ने इसे वायरल कर दिया। लीक हुई तस्वीरों में प्रभास और निर्देशक मारुति एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे थे।

 

ये भी पढ़ें..

अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होता, सलमान खान का SRK पर तंज

तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज

Zee Cine Awards: लाल लैगकट गाउन में कियारा-आलिया ने गिराई बिजली तो रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल

Top की FLOP रही अक्षय कुमार की ये 10 फिल्में, BOX OFFICE पर इन 5 की कमाई जान घुम जाएगा माथा

PREV

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक