- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज
तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज
- FB
- TW
- Linkdin
अरबाज खान ने अपने करियर की शुरुआत दारार में एक निगेटिव किरदार के साथ की थी। इसे लेकर कोई भी ये सवाल कर सकता है कि सुपरस्टार सलमान खान के भाई होने के बावजूद उन्होंने खलनायक की भूमिका के साथ अपना करियर क्यों शुरू करेंगे। इसे लेकर अरबाज ने कहा कि उनके लिए ज्यादा अवसर नहीं थे और वो जल्द से जल्द शो बिजनेस में शुरुआत करना चाहते थे।
अरबाज खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- मेरे सामने अवसर बहुत कम थे और कुछ ही निर्देशक थे जिनके साथ एक एक्टर उस वक्त काम करना चाहता था। ईमानदारी से कहूं तो मैं बस काम शुरू करने का इंतजार कर रहा था।
अरबाज खान ने आगे कहा- आखिरकार मेरे ऊपर भी जिम्मेदारियां थीं, मेरे पिता के पास काम का इतना शानदार अनुभव था, मेरा भाई (सलमान खान) पहले से ही एक बड़ा स्टार था। इसलिए शोबिज में आने के लिए मैंने फटाफट काम शुरू किया।
उन्होंने कहा- आप 21 या 22 साल की उम्र में अपने ब्रेक की उम्मीद करते हैं, लेकिन एक बार जब आप ये उम्र क्रास कर जाते है और अगर आपने काम करना शुरू नहीं किया तो आप पर काम करने, कमाने का दबाव और बढ़ जाता है। इसलिए, मुझे लगा कि फिल्म (दरार) अच्छी है और किरदार का निगेटिव रंग मेरे लिए मायने नहीं रखता।
अरबाज खान ने कहा- मुझे अपनी पहली ही फिल्म में पुरस्कार मिल गया। मैं मानता हूं कि लंबे समय तक उस फिल्म के बाद एक एक्टर के तौर पर मुझे टाइपकास्ट कर दिया गया लेकिन इससे मुझे काम भी मिला। मेरे लिए काम करना ज्यादा जरूरी था।
ये भी पढ़ें..
Zee Cine Awards: लाल लैगकट गाउन में कियारा-आलिया ने गिराई बिजली तो रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल
Top की FLOP रही अक्षय कुमार की ये 10 फिल्में, BOX OFFICE पर इन 5 की कमाई जान घुम जाएगा माथा
पहले बटन खोला फिर नीचे खिसकाई पैंट, टॉपलेस उर्फी जावेद की गंदी हरकत देख लोगों ने दी गालियां, PHOTOS
जब साइड रोल के ऑडिशन में ये एक्टर पड़ा अक्षय कुमार पर भारी, काफी मशक्कत के बाद भी हुए थे रिजेक्ट