4 FLOP के बाद अक्षय कुमार की सबसे खराब परफॉर्म करने वाली फिल्म बनी सेल्फी, पहले वीकेंड कमाए इतने

Selfiee box office:अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों को इम्प्रेस करने में फेल हुए। 24 फरवरी को रिलीज उनकी फिल्म सेल्फी ने पहले वीकेंड महज 10 करोड़ रुपए की कमाई जो सबसे कम कमाई करने वाली उनकी फिल्मों में से एक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 10.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें कि ये फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु ने काम किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु के बाद बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करने वाली अक्षय की ये नई फिल्म है। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म सेल्फी ने शुक्रवार को 2.60 करोड़ और शनिवार को 3.75 करोड़ कमाए। वहीं, रविवार को यह केवल 3.85 करोड़ कमाने में सफल रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन लगभग 10.20 करोड़ रुपए है।

दशक की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बनी सेल्फी

Latest Videos

फिल्म सेल्फी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और ये अक्षय की सबसे कम शुरुआत वाली फिल्म कही जा रही है। कहा जा रहा कि अक्षय इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है। फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं। लीड स्टार्स पहली बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। अक्षय ने पहले निर्देशक राज मेहता के साथ गुड न्यूज (2019) में काम किया था। इस कॉमेडी फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे।

अक्षय कुमार ने सेल्फी के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने सेल्फी ने फ्लॉप होने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा- ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है। मेरे करियर में एक समय में मेरी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप रही हैं। एक समय था जब मेरी लगातार आठ फिल्में थीं जो नहीं चलीं। हाल ही में मैंने लगातार तीन-चार फिल्में कीं जो नहीं चलीं। बात ये है कि फिल्म का न चलना यह आपकी अपनी गलती के कारण होता है। दर्शक बदल गए हैं, अब आपको बदलने की जरूरत है, आपको तोड़ने की जरूरत है आपको फिर से शुरू करना होगा क्योंकि दर्शकों को कुछ और देखना है। बता दें कि अक्षय नोरा फतेही, दिशा पटानी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा के साथ द एंटरटेनर्स नामक एक कॉन्सर्ट टूर के लिए अमेरिका जा रहे हैं। वहीं, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे ओएमजी 2- ओह माय गॉड, सोरारई पोटरू, बड़े मियां छोटे मियां नजर आएंगे और जसवंत सिंह गिल की बायोपिक का हिंदी रीमेक इस साल के अंत में।

 

ये भी पढ़ें..

BOX OFFICE पर संजय दत्त का खस्ता हाल, 10 साल में दी सिर्फ 2 HIT, इन फिल्मों के कारण करोड़ों पानी में

अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होता, सलमान खान का SRK पर तंज

तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit