सार
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर अपनी मां आशा देवी को लेकर कुछ पोस्ट साझा की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे वे हर दिन खेतों में काम करती हैं और अगर इस बीच उनके यहां कोई आ जाता है तो वे उसका भी बखूबी स्वागत करती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मानें तो उनकी मां आशा देवी हर दिन खेतों में 7-8 घंटे काम करती हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी मां की तस्वीरे शेयर की है, जिसमें वे खेत में काम करती नजर आ रही हैं। कंगना ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि जब कोई उनकी मां के पास उनसे मिलने की ख्वाहिश लिए पहुंचता है तो वे बड़ी ही विनम्रता से उसका स्वागत करती हैं।
यह है कंगना की पोस्ट
कंगना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “ये मेरी माता जी हैं। रोज़ 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पे लोग आते हैं और उनसे कहते हैं कि उन्हें कंगना की मम्मी से मिलना है। बड़ी विनम्रता से हाथ धोकर वो उन्हें चाय पानी देकर कहती हैं कि मैं ही उनकी मां हूं। उनकी आंखें फटी रह जाती हैं। वो हैरान हो जाते हैं। उनके पैर पड़ जाते हैं। एक बार मैंने कहा था कि इतने लोग घर पे आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय खाना बनाकर देने की। उन्होंने कहा नहीं बेटा जो आपको इतना चाहते हैं, हमारा सौभाग्य है हम उनकी सेवा कर सकें। धन्य है मेरी माता जी और उनका चरित्र।”
कंगना ने इसी पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्हें अपनी मां से क्या शिकायत है। उन्होंने लिखा है, "बस एक ही शिकायत है। फिल्म सेट्स पर नहीं आना चाहतीं। बाहर खाना नहीं खाना चाहतीं, सिर्फ घर का खाना खाएंगी। मुंबई में नहीं रहना चाहतीं, विदेश नहीं जाना चाहतीं और अगर हम फोर्स करें तो फिर जबर्दस्त डांट पड़ती है। इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें।"
इंटरनेट यूजर्स हुए कायल
कंगना की पोस्ट पर कमेंट कर उनके फैन्स उनकी मां की सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "धन्य हैं माता जी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कंगना रनोट, आप उन लाखों युवाओं की इंस्पिरेशन और रोल मॉडल हो, जो ग्रामीण भारत से आते हैं, जिनका फ़िल्मी जगत में कोई गॉडफादर नहीं, फिर भी अपने हुनर से और मेहनत से कामयाब हो सकते हैं। ऐसा जीवन करोड़ों में किसी एक को मिलता है। आपकी माताजी की सादगी को नमन।" एक यूजर ने लिखा है, "हर इंसान की कुछ ना कुछ खासियत है, जैसे कि आपकी मम्मी की है।"
मेरी वजह से अमीर नहीं मां: कंगना
कंगना ने इससे पहले सोमवार सुबह भी मां को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, "प्लीज नोट करें। मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं है। मैं राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं। मां 25 साल से भी ज्यादा लंबे समय से टीचर है। फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटीट्यूड कहां से आता है और क्यों मैं उनकी तरह घटिया हरकतें और उनकी तरह शादियों में डांस नहीं कर सकती।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' में नजर आईं कंगना रनोट फिलहाल 'इमरजेंसी' पर काम कर रही हैं, जिसमें उन्हें इंडिया गांधी के रोल में देखा जाएगा। उनकी एक अन्य फिल्म 'तेजस' भी रिलीज के लिए तैयार हैं।
और पढ़ें…
श्वेता तिवारी की 22 साल की बेटी ने बॉडीशूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार, अंग प्रदर्शन देख भड़क उठे लोग
शादी के तीन दिन बाद काम पर लौट रहे 'तारक मेहता' सचिन श्रॉफ, बताया पत्नी का कैसा है रिएक्शन