- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 250 करोड़ में बन रही थलापति विजय की फिल्म 'Leo' रिलीज से पहले ही तगड़े मुनाफे में, कर ली इतने करोड़ की कमाई
250 करोड़ में बन रही थलापति विजय की फिल्म 'Leo' रिलीज से पहले ही तगड़े मुनाफे में, कर ली इतने करोड़ की कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
जी हां, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही लगभग 413 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से फिल्म के डेवलपमेंट के बारे में बताया गया है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "फिल्म के डिजिटल राइट्स लगभग 120 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स को बेच दिए गए हैं। यह सौदा फिल्म के तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषा के राइट्स को लेकर हुआ है।
इसी रिपोर्ट के आगे बताया गया है कि फिल्म के सैटेलाइट राइट्स मेकर्स ने SUN TV को दिए हैं, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपए है। फिल्म के म्यूजिक राइट्स लगभग 18 करोड़ रुपए में सोनी म्यूजिक को बेचे गए हैं।
फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन के सैटेलाइट राइट्स को लेकर सेट मैक्स और गोल्डमाइंस के बीच लड़ाई चल रही है, जिसे लेकर एक पखवाड़े में फैसला हो सकता है। सैटेलाइट पर हिंदी डब्ड वर्जन के राइट्स की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
इन सबके अलावा फिल्म ने थिएट्रिकल राइट्स से भी तगड़ी कमाई की है। बताया जा रहा है कि फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स लगभग 175 करोड़ रुपए में बिके हैं।
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ओवरसीज राइट्स के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए मांगे हैं। फिल्म के तमिल वर्जन के राइट्स लगभग 75 करोड़ रुपए में बिके हैं। केरल आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के लिए मेकर्स ने 35 करोड़ रुपए मांगे हैं और भारत के बाकी हिस्सों में इसके राइट्स की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
बात 'Leo' की करें तो इस फिल्म का शुरूआती टाइटल 'थलापति 67' रखा गया था। 3 फ़रवरी को फिल्म का टाइटल प्रोमो रिलीज किया गया था। फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन की भी अहम भूमिका है। इसे लोकेश कनागराज ने निर्देशित किया है और यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण 250 करोड़ रुपए से ज्यादा में हुआ है।
और पढ़ें…
हिट मशीन खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ने यूट्यूब पर आते ही मचाया धमाल, 8 घंटे में मिल गए इतने व्यूज
अवॉर्ड शो में रश्मिका मंदाना ने पहनी ऐसी ड्रेस कि भड़क गए लोग, बोले- उर्फी जावेद से क्लास मत लो
मां के निधन के बाद आईं अक्षय कुमार की ये 8 फ़िल्में, एक को छोड़ सब सुपर फ्लॉप रहीं
'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंची 'पठान', बस इतने करोड़ और कमाने की है जरूरत