स्वरा भास्कर ने शेयर की अपनी फ़िल्मी सुहागरात की तस्वीर, बताया आखिर किसने सजाई थी उनकी सेज

16 फ़रवरी को स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की और सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की। स्वरा के मुताबिक़, वे फहाद से पहली बार दिसंबर 2019 में रुकी थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर यह प्यार में बदल गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बेडरूम की तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनकी सुहागरात की सेज सजी नजर आ रही हैं। उनके बेड को गुलाब और अलग-अलग तरह के फूलों से सजाया गया है। अपनी इस सेज के लिए स्वरा ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है और लिखा है कि उन्होंने पूरी तरह यह कोशिश की कि उनकी सुहागरात फ़िल्मी हो जाए। स्वरा ने यह दावा भी क्या है कि फहाद अहमद के साथ उनका लव अफेयर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ था और धीरे-धीरे उनके अंदर एक-दूसरे के प्रति भावनाएं डेवलप होने लगी थीं।

16 फ़रवरी को स्वरा ने की फहाद से शादी

Latest Videos

स्वरा भास्कर ने 16 फ़रवरी को समाजवादी पार्टी की युवा विंग समाजवादी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट फहाद अहमद से शादी की। खुद स्वरा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया गया था। क्योंकि शादी से ठीक 14 दिन पहले अपने एक ट्वीट में स्वरा ने फहाद को भाई कहकर संबोधित किया था। इंटरनेट यूजर्स ने उनके इसी ट्वीट को मुद्दा बनाया और स्वरा भास्कर को निशाने पर ले लिया था। लोगों ने यह दावा तक कर दिया था कि स्वरा ने अपने भाई से शादी कर ली है। इंटरनेट यूजर्स ने स्वरा की खूब टांग खिंचाई की थी।

फहाद ने इंटरनेट यूजर्स को दिया था जवाब

बाद में फहाद ने सोशल मीडिया पर शादी के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था। लेकिन उसकी वजह से भी वे खुद फिर से निशाने पर आ गए थे। फहाद ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "जोक्स अपार्ट। संघियों ने यह तो माना हिंदू-मुस्लिम भाई-बहन हो सकते हैं। बस यह और मान लो पति-पत्नी मजाक भी कर सकते हैं।" फहाद के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें घेरा था। उन्होंने लिखा था, "जोक अपार्ट, बस अब संघियों से मनवाने के लिए अपनी सगी बहन से बीवी वाला मजाक ना कर देना फहाद मियां।" वहीं, एक अन्य यूजर का कमेंट था, "हिंदू-मुस्लिम भाई-बहन हो सकते हैं, इस पर आश्चर्य नहीं है। भाई-बहन पति-पत्नी हो सकते हैं, यह आश्चर्य का विषय है।"

और पढ़ें...

इस दिन आएगा आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' का टीजर, तमिल फिल्म की है रीमेक

पूजा बेदी की बेटी ने बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख भड़के लोग बोले- कपड़े क्यों पहने हो, उतार दो

Women Day 2023: पुरुष प्रधान बॉलीवुड में महिलाओं का दबदबा, जानिए 10 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में

हर दिन 7-8 घंटे खेतों में काम करती हैं कंगना रनोट की मां आशा देवी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh