Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Prediction: क्या धुरंधर की आंधी में टिक पाएगी कपिल शर्मा की मूवी?

Published : Dec 11, 2025, 04:58 PM IST
kapil sharmas kis kisko pyaar karoon 2 prediction

सार

कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने बताया है कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाएगी। बता दें कि अभी धुरंधर का जलवा देखने मिल रहा हैै।

मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 शुक्रवार यानी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस मूवी के ट्रेलर को मिले रिस्पान्स के बाद ऐसा लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर लेगी। हालांकि, रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त पूरी तरह से कब्जा है। इसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि कपिल की फिल्म को कमाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ सकती है। आइए, जानते हैं फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी…

पहले दिन कितना कमाएंगी कपिल शर्मा की फिल्म

कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो ये ओपनिंग डे पर 2 से 3 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हो सकता है शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिले। दरअसल, फिल्म धुरंधर की आंधी इस तरह चल रही है कि बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल किसी दूसरी फिल्म को अपना कब्जा जमाना मुश्किल होगा। बता दें कि अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 में कपिल के साथ मनजोत सिंह, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, वरीना हुसैन और आयशा खान लीड रोल में हैं। हाल ही में मूवी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद से ही फैन्स मूवी देखने का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Kis Kisko Pyaar Karoon 2 में कपिल शर्मा को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 5 स्टार्स को क्या मिला?

फिल्म किस किस प्यार करूं का सीक्वल

आपको बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म किस किस प्यार करूं 2 उन्हीं की 2015 में आई मूवी किस किस प्यार करूं का सीक्वल है। इस कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान थे। कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी,एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी लीड रोल में थे। 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 71.6 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि कपिल ने अपने करियर में और भी फिल्मों में काम किया, लेकिन इस मूवी के बाद वे कोई हिट नहीं दे पाए। अब उन्हें अपनी फिल्म किस किस प्यार करूं 2 से काफी उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें... Kapil Sharma ने की 8 फिल्में, 4 में किया कैमियो-बॉक्स ऑफिस पर बस इतनी रही हिट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 में कपिल शर्मा को कितनी फीस मिली? जानें बाकी 5 स्टार्स को क्या मिला?
धुरंधर के रहमान डकैत की बेगम के 8 खूबसूरत PHOTO, 5वीं वाली पर फिदा सभी