
बिग बॉस 19 और फिल्म बैटल ऑफ गलवान की वजह से काफी समय से लाइमलाइट में बने सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वे अपनी फिल्म किक 2 को लेकर चर्चा में हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो किक 2 को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है। वैसे, तो सलमान ने बिग बॉस 19 में इस फिल्म को लेकर हिंट दे दिया था, अब इसकी स्टार कास्ट और फिल्म में कौन विलेन का रोल प्ले करने वाला है, इसकी ताजा डिटेल सामने आई है।
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक के सीक्वल को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही है। फैन्स भी सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स का उत्साह बढ़ाते हुए अब किक 2 पर अपडेट सामने आया है। मीडिया में चल ही रिपोर्ट्स की मानें तो किक 2 में बिग बॉस 19 के कंटेंस्टेट स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री हो गई है। इसके अलावा साउथ एक्टर उन्नी मुकुदन भी किक 2 का हिस्सा बन रहे हैं। फिल्म में विलेन कौन होगा इसका भी अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से हर तरफ छाए अक्षय खन्ना किक 2 में विलेन का रोल कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स द्वारा किसी भी अपडेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं।
ये भी पढ़ें... पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म किक 2014 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला थे। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, विपिन शर्मा, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा, रजित कपूर, सुमोना चक्रवर्ती, काविन दवे लीड रोल में थे। बता दें कि ये 2009 में इसी नाम से आई तेलुगु फिल्म का आधिकारिक रीमेक थी। तेलुगु फिल्म को यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से 55 करोड़ के बजट में तैयार किया था। वहीं, सलमान की फिल्म का बजट 140 करोड़ था और इसने 402 करोड़ का धांसू बिजनेस किया था। सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग पूरी हो गई है और इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म से सलमान का पहला लुक और टीजर उनके जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को रिवील किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar 2 की कैसी होगी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज, जानें सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।