करन जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे चुनिंदा सितारे, पर गायब रहे कई दोस्त

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्ममेकर करन जौहर 52 साल के हो गए हैं। 25 मई 1972 को मुंबई में जन्मे करन जौहर के दो दोस्तों ने शुक्रवार रात एक पार्टी होस्ट की, जिसमें चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए। उनके कई खास दोस्त इस पार्टी में नज़र नहीं आए। देखें Pics…

Gagan Gurjar | Published : May 25, 2024 3:25 AM IST / Updated: May 25 2024, 08:57 AM IST

18

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करन जौहर के बर्थडे की पूर्व संध्या पर यह पार्टी उनकी दोस्तों तान्या दुबाश और काजल आनंद ने होस्ट की थी।

28

पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें करन के अलावा उनके दोस्तों को इस पार्टी में शरीक होने के लिए जाते हुए अपनी कार में देखा जा सकता है।

38

करन जौहर ने अपने बर्थडे की इस पार्टी के लिए ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था और वे अपनी कार में वैन्यू के बाहर स्पॉट हुए।

48

करन जौहर के दोस्तों में शुमार और प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी 'जुग जुग जियो' जैसी फिल्मों में नज़र आए अनिल कपूर पति सुनीता संग उन्हें बधाई देने पार्टी में शामिल हुए।

58

काजोल, जिन्होंने करन जौहर की 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' जैसी कई फिल्मों में काम किया है, वे भी अपने दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पार्टी में पहुंचीं।

68

करन जौहर की खास दोस्त और फिल्ममेकर फराह खान को भी उनकी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए कार में वैन्यू के बाहर स्पॉट किया गया।

78

वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर नताशा पूनावाला और उनके CEO पति आदर पूनावाला भी करन जौहर की पार्टी में दिखाई दिए।

88

हालांकि, करन जौहर के सबसे खास दोस्त शाहरुख़ खान उनकी बर्थडे पार्टी में दिखाई नहीं दिए। हाल ही में उन्हें अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तो संभवतः वे फिलहाल आराम कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, सलमान खान, जान्हवी कपूर और वरुण धवन समेत कई अन्य दोस्त भी करन जौहर की इस बर्थडे पार्टी में दिखाई नहीं दिए।

और पढ़ें…

फुस्सी बम निकली मनोज बाजपेयी की Bhaiyya Ji, पहले दिन कमाए बस इतने रुपए

SHOCKNG: जब परिणीति चोपड़ा के पीछे बिना पैंट पहुंच गया था यह एक्टर!

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos