Karan Johar ने कराया चेहरे का बीमा? क्या कहती है KJO की पोस्ट

Published : Jun 08, 2025, 12:30 PM ISTUpdated : Jun 08, 2025, 12:32 PM IST

करन जौहर के चेहरे के बीमे की खबरें वायरल हो रही हैं ! तो क्या वे सच में साउथ अफ्रीका गए थे इंश्योरेंस करवाने।  KJO ने अब अब क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए इस पर अपना रिएक्शन दिया है। जानें क्या कहा उन्होंने…

PREV
16

करन जौहर फिर से चर्चा में हैं, लेकिन किसी फिल्म के लिए नहीं। रेडिट पर एक पोस्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपने फेस का बीमा करवाया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि केजेओ ऐसा करने के लिए दक्षिण कोरिया गए थे। वहीं ये भी कहा गया है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक करीबी दोस्त ने उन्हें ये सलाह दी थी।

26

करन जौहर के बारे में कहा जा रहा है कि वो अपने चेहरे से बहुत प्यार करते हैं। इसलिए उन्होंने इसका इंश्योरेंस कराया है। साउथ अफ्रीका में ये बहुत कॉमन हैं, इसलिए फिल्म मेकर ने वहां जाकर ये बीमा करवाया है।

36

करन जौहर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एक रेडिट पोस्ट में ये दावा किया है कि वे चेहरे का बीमा कराने के लिए कई बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं। इन अफवाहों के चलते वे मीडिया की निगाहों में हैं। 

 

46

करन जौहर ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर केजेओ ने लिखा, "अफवाहें, फुसफुसाहटें पढ़ें। ओह-सो-सीक्रेट स्कूप्स ! खैर, ड्रामा जारी रखें और देखते रहें।"

56

वहीं करन जौहर को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल कर रहे थे, जो टाइप 2 डायबिटीज़ के लिए रिकमंड की गई मेडीसन है, लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल वजन घटाने के लिए कर रहे हैं।

66

वहीं करन जौहर ने राज शमनी के साथ हाल ही में एक इंटव्यू में खुलासा किया कि उनके वजन घटाने की जर्नी में किसी भी मेडीसन से कोई लेना-देना नहीं है। वे सैकड़ों तरह के वर्क आउट करके खुद के वजन को कंट्रोल करते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories