ट्रोल होने के बाद करण जौहर ने दिया कंगना को करारा जवाब, बिना नाम लिए लिख दी ये बात

Published : Apr 09, 2023, 01:49 PM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 01:50 PM IST
Karan Johar

सार

जब से करण जौहर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कह रहे हैं कि वो अनुष्का का करियर बर्बाद करने वाले थे। तब से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं,अब इन सबके बीच करण ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख लोगों को लग रहा है कि करण का यह पोस्ट ट्रोलर्स को जवाब है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करण जौहर का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें करण कह रहे हैं कि वो अनुष्का का करियर खत्म करने वाले थे। करण के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है और उन्हें खरी खोटी सुना रहा है। हालांकि अब इन सबके बीच करण ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट लिखकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

करण ने बिना नाम लिए दिए जवाब

करण ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचे दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा करम हमारी विजय है। आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।'

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें करण की जो वीडियो वायरल हो रही है, वो साल 2016 में हुए 18वें MAMI (मुंबई फिल्म फेस्टिवल) की है।

इसमें करण जौहर, अनुष्का शर्मा से कहते हैं, 'मैं अनुष्का शर्मा का करियर पूरी तरह से खत्म करना चाहता था, क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे उनकी फोटोज दिखाई थी तो मैंने कहा था कि नहीं नहीं आपको अनुष्का को साइन करने की जरूरत नहीं है। उस समय मैं एक और लीड एक्‍ट्रेस को फ‍िल्‍म में जगह द‍िलवाना चाहता था।'

वीडियो देख करण पर भड़की थीं कंगना

करण आगे कहते हैं, 'बाद में जब 'बैंड बाजा बारात' रिलीज हुई और मैंने अनुष्का की परफॉर्मेंस देखी तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने सोचा कि मैं गलत था। फिर मैंने अनुष्‍का को फोन करके माफी भी मांगी थी और उनकी तारीफ भी की थी।' करण के इस वीडियो को देखने के बाद कंगना रनौत ने वीडियो को शेयर कर लिखा, 'इस चाचा चौधरी को बस यही एक काम है।'

और पढ़ें..

नव्या ने शेयर की नानी जया की जवानी की फोटोज, लिखा कुछ ऐसा जो हो रहा वायरल

अमिताभ बच्चन को लेकर जया का बड़ा खुलासा, बोलीं- मेरे साथ रोमांटिक नहीं गर्लफ्रेंड होती तो सब करते

VIRAL VIDEO में देखें हवा में उड़ी एक्ट्रेस की ड्रेस, संभालना हुआ मुश्किल, लोगों ने इनका नाम लेकर छेड़ा

मलाइका को अपनी बीवी समझ बैठा प्रोड्यूसर, VIRAL VIDEO में देखें फिर किया हुआ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी