तलाशी में बोनी कपूर की कार से मिली 66 किलो चांदी! जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के बीच बोनी कपूर की कंपनी की कार को पुणे-बेंगलुरु हाईवे रोका गया था। इस कार से करीब 66 किलो चांदी का सामान जब्त किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कर्नाटक चुनाव के बीच फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) कानूनी उलझन में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इलेक्शन कमीशन ने कर्नाटक के देवनगेरे से एक कार से 39 लाख रुपए की चांदी बरामद की है और कहा जा रहा है कि यह कार बोनी कपूर की है। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारियों ने पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रोका, जिसे हरि सिंह नाम का शख्स चला रहा था और उसके साथ सुल्तान खान नाम का शख्स भी मौजूद था। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि दोनों लोगों के पास इलेक्शन कमीशन की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त कागजात नहीं थे।

चांदी के सामान में यह शामिल

Latest Videos

कार से चांदी का जो सामान बरामद हुआ है, वह लगभग 66 किलो का है। इसमें चांदी की प्लेट्स, चम्मचें, बाउल्स, पानी के मग्गे और कई तरह की चीजें हैं। इन्हें कार के बूट स्पेस से बरामद किया गया है।

बोनी कपूर से यह कनेक्शन

दरअसल, इस कार का रजिस्ट्रेशन बेव्यू प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमेटेड नाम की कंपनी के नाम पर है और यह कंपनी बोनी कपूर की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कार के ड्राइवर हरि सिंह ने आधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में दावा किया है कि जो सामान कार से बरामद हुआ है, वह बोनी कपूर के परिवार का है। हालांकि, इस मामले में ना तो अभी तक इलेक्शन कमीशन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है और ना ही बोनी कपूर या उनके करीबी लोगों ने कोई बयान दिया है।

दिग्गज फिल्ममेकर हैं बोनी कपूर

बोनी कपूर इंडिया के दिग्गज फिल्ममेकर्स में शुमार हैं। उन्होंने बतौर निर्माता 'हम पांच', 'वो सात दिन', 'मिस्टर इंडिया', 'लोफर', 'जुदाई', 'कंपनी', 'रन', 'नो एंट्री', 'मॉम' और 'थुनिवु' (तमिल) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी अगली फिल्म 'मैदान' इसी साल रिलीज होगी। बोनी हाल ही में तब विवादों में रहे थे, जब वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उदघाटन समारोह में इंटरनेशनल सुपरमॉडल गीगी हदीद की कमर में हाथ डाले नजर आए थे। इसे लेकर बोनी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी।

और पढ़ें… 

पापा बनने वाले हैं वरुण धवन? पत्नी नताशा दलाल के साथ फर्टिलिटी सेंटर के बाहर नजर आए

'इंडियन आइडल' की पूर्व होस्ट ने खोला शो का काला चिट्ठा, बताया आखिर क्यों छठे सीजन के बाद बना ली दूरी

VIDEO में देखें ट्रैडमिल पर कैसे सरपट दौड़े 66 साल के अनिल कपूर, फिटनेस देखकर हर कोई रह गया हैरान

डेढ़ साल की बेटी के साथ हुई ऐसी हरकत कि सहम गईं प्रिटी जिंटा, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना अनुभव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान