करन जौहर ने प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा के करियर बर्बाद करने पर दिया रिप्लाई ! कहा- आप उठा लो तलवार...

Published : Apr 08, 2023, 10:54 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 11:18 PM IST
karan johar had fight with aditya chopra over sex scene

सार

करन जौहर ने  हाल ही में अपने ऊपर लगे आरोपों पर  लिखा  "लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं.., झूट का बन जाओ गुलाम...., हम बोलने वालों में से नहीं..., आप उठा लो तलवार... हम मरने वालों में से नहीं...।

एंटरटेनमेंट डेस्क । करन जौहर ने अपने खिलाफ कई आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। फिल्म मेकर ने एक हिंदी कविता को ऑनलाइन शेयर करते हुए विरोधियों को जवाब दिया है। पोयम के जरिए उन्होंने इशारा किया है कि उनके बारे में हाल में लगाए गए आरोपों से प्रभावित नहीं हुए हैं।

अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करने के भी लगे आरोप

शनिवार को, करन जौहर ने बॉलीवुड में अपने विरोधियों को जवाब दिया, उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो के सामने आने के बाद जवाब दिया है। दरअसल इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के करियर को बर्बाद करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया था। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री और राइटर डायरेक्टर अपूर्वा असरानी ने 2016 में एक पैनल पर करन जौहर के कॉमेन्ट पर रिएक्ट किया था ।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखी हिंदी में कविता

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, फिल्म मेकर ने उनके खिलाफ आरोपों पर लिखा, "लगा लो इल्ज़ाम, हम झुकने वालों में से नहीं.., झूट का बन जाओ गुलाम...., हम बोलने वालों में से नहीं..., जितना नीचा दिखाओगे..., जितने अरोप लगाओगे... , हम गिरने वालों में से नहीं..., हमारा करम हमारी विजय है...आप उठा लो तलवार... हम मरने वालों में से नहीं...।

 

प्रियंका चोपड़ा ने बयां किया था अपना दर्द

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की तरफ मूव करने को लेकर बड़ा खुलासा किया था । एक पॉकास्ट में उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में उन्हे साइड लाइन कर दिया गया था। वहीं हाल ही में अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो गया था । इसमें एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि वह बॉलीवुड में खुद को घिरा हुआ महसूस कर रही थी । वह वो काम नहीं पा रहीं थी जो वह चाहती थी ।
 

डायरेक्शन में लंबे समय बाद वापसी

डायरेक्टर के तौर पर करन जौहर की आखिरी फीचर फिल्म 2016 में ऐ दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी। उन्होंने लस्ट स्टोरीज (2018) और घोस्ट स्टोरीज (2020) का सेगमेंट में डायरेक्शन किया था। करन जौहर इस साल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ डायरेक्शन की दुनिया में लौट रहे हैं। इस मूवी फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं।

 

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!