VIDEO में देखें ट्रैडमिल पर कैसे सरपट दौड़े 66 साल के अनिल कपूर, फिटनेस देखकर हर कोई रह गया हैरान

पिछली बार फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आए अनिल कपूर फिलहाल दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक है ऋतिक रोशन के साथ फाइटर, जिसके लिए उनके वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter) की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए 66 साल के अनिल अपनी फिजिक पर जबर्दस्त तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनकी फुर्ती और उनकी फिटनेस सभी को हैरान कर रही है। खासकर अनिल का डेडिकेशन उनके कलीग्स और फैन्स की वाहवाही लूट रहा है। अनिल कपूर ने वीडियो और तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "फाइटर मोड ऑन।"

ट्रैडमिल पर दौड़ रहे अनिल कपूर

Latest Videos

वीडियो में अनिल कपूर ट्रेडमिल पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस भी पहले से बेहतर दिख रही है। उन्हें देखकर कार्तिक आर्यन, नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी और भूमि पेडणेकर जैसे सेलेब्स ने हैरानी जताई है। वहीं, अनिल कपूर के फैन्स भी उनकी सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "उनके शरीर के अंदरूनी स्टेटिक्स उनके बेटे से बेहतर होने चाहिए। यकीन मानिए।" एक यूजर का कमेंट है, "मैन ऑन मिशन।" हालांकि, अनिल कपूर के चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क देखकर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बड़े लोग ऑक्सीजन लगाकर दौड़ते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है तो भाग क्यों रहे हो।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं बिना ऑक्सीजन के 65 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता हूं।" वहीं, एक यूजर का कमेंट है, "मास्क पहना है। लेकिन क्यों? क्या कोई मुझे जवाब दे सकता है कि क्यों?"

 

 

44 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं कपूर

अनिल कपूर बीते 44 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'हमारे-तुम्हारे' से डेब्यू किया था। बाद में वे 'वो सात दिन', 'मशाल', 'मिस्टर इंडिया', 'राम लखन', 'लम्हे', 'बेटा', 'विरासत', 'नायक', 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'टोटल धमाल' और 'जुग जुग जियो' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी आने वाली फिल्मों में रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' है तो वहीं, वे ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही 'फाइटर' इसी साल 28 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण ही महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी।

और पढ़ें…

डेढ़ साल की बेटी के साथ हुई ऐसी हरकत कि सहम गईं प्रिटी जिंटा, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना अनुभव

VIDEO में देखें पीएम मोदी से डिग्री मांगने वालों पर कैसे भड़कीं अनुपम खेर की मां, बोलीं- वो तुम जैसे 10 लोगों को पढ़ा देगा

साउथ सिनेमा के 10 सबसे अमीर एक्टर, लिस्ट में इस नंबर हैं अल्लू अर्जुन

डराने के साथ-साथ हंसाने आ रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'राज़', रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi