अनुपम खेर ने अपनी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे उन लोगों को फटकार लगा रही हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई-लिखाई से कुछ नहीं होता, दिमाग होना चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की डिग्री को लेकर हल्ला मचाया हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार प्रधानमंत्री से उनकी डिग्री दिखाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई थी, जहां से उन्हें मुंह की कहानी पड़ी है। कोर्ट ने ना केवल केजरीवाल की याचिका को तुच्छ बताया, बल्कि उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां दुलारी ने पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
अनुपम ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "माताश्री दुलारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पढ़ाई पर जानबूझकर उठते बेवकूफाना सवालों का सटीक जवाब। जय हो।" इसके साथ उन्होने दुलारी रॉक्स को हैशटैग किया है।
वीडियो में यह कह रहीं अनुपम की मां
वीडियो में अनुपम अपनी मां से पूछ रहे हैं कि आज कल कुछ लोग बोल रहे हैं कि मोदीजी पढ़े लिखे नहीं हैं। यह सुनकर दुलारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, "बोलो आप पढ़ा लो उसको। वो तुम जैसे 10 लोगों को पढ़ाएगा। करोड़ों लोगों के साथ जो बैठता है, वह पढ़ा-लिखा नहीं है? वो पढ़े लिखे हैं। और पढ़ने लिखने का क्या है, दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे जरूरी है। पढ़े-लिखों में नहीं होता है दिमाग।"
इंटरनेट यूजर्स कर रहे सपोर्ट
दुलारी का वीडियो देखकर लोग उनकी बातों की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "सही कहा माता जी ने सर। पढ़ाई-लिखाई कैसी हो, ज्यादा तो दिमाग होना चाहिए, जो देश को चला रहा है। इतने बड़े देश को चला रहे मोदी जी और केजरीवाल जैसा खुजलीवाल कह रहा है कि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं। वह पढ़ा-लिखा होकर बेवकूफ की तरह कर्ज कर चुका है दिल्ली पर।" एक यूजर का कमेंट है, "माताजी तो इमोशनल के साथ एंग्री हो गईं।" एक यूजर ने लिखा है, "माताजी का कोई मुकाबला नहीं।"
85 साल की दुलारी मोदी जी की फैन
बता दें कि अनुपम खेर की मां की उम्र लगभग 85 साल है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। अनुपम खेर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनमें दुलारी मोदी जी को सपोर्ट करती नजर आती है। वे उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद तक दे चुकी हैं।
और पढ़ें…
साउथ सिनेमा के 10 सबसे अमीर एक्टर, लिस्ट में इस नंबर हैं अल्लू अर्जुन
डराने के साथ-साथ हंसाने आ रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'राज़', रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज
पुष्पा की असल श्रीवल्ली: हीरोइन से कम नहीं दिखतीं अल्लू अर्जुन की बीवी'