
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन जल्द ही एक साथ एक लव स्टोरी फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन साथ में शेयर करने वाले हैं। हाल ही में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शाहिद और कृति की इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस रोमांटिक फिल्म का नाम रिवील नहीं किया है।
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वहीं इसमें धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
पोस्टर देख फैंस हुए एक्साइटेड
शाहिद और कृति के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पोस्टर में शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें शाहिद और कृति की इस अनटाइटल फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज हो जाएगी।
शाहिद-कृति का वर्कफ्रंट
शाहिद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'ब्लडी डैडी' में देखेंगे। वहीं कृति महानायक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपथ' में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी। इसके अलावा कृति ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' में भी नजर आएंगी।
और पढ़ें..
उर्वशी रौतेला के सामने टला बड़ा हादसा, आग से जलते-जलते बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस; जानिए पूरा मामला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।