उर्वशी रौतेला के सामने टला बड़ा हादसा, आग से जलते-जलते बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस; जानिए पूरा मामला

सार

उर्वशी रौतेला के कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके सामने खड़ी एक लड़की के बालों पर आग लग जाती है। यह देखकर एक्ट्रेस भी डर जाती हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में जयपुर में एक फैशन अकेडमी के लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान उर्वशी ब्लू आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाह रहा था। इतने में ही उर्वशी के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

उर्वशी के सामने लगी आग

Latest Videos

दरअसल हुआ ये था कि इवेंट में उर्वशी सभी के साथ मिलकर केक कट करने वाली थीं। इसी दौरान उस केक पर कैंडल जलाते समय आग लग गई और वहां खड़ी एक लड़की तक जा पहुंची। उसके बाल जल गए। यह सब देखकर उर्वशी डर गईं और ओह माई गॉड कह कर चिल्लाने लगीं। हालांकि शक्र इस बात का है कि इस हादसे से उस लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई।

फैंस कर रहे उर्वशी की तारीफ

इस हादसे के बाद उर्वशी ने उस लड़की को डॉक्टर्स को दिखाने की सलाह दी। यही नहीं उर्वशी ने अस्पताल जाने के बाद भी कॉल पर लड़की से बात कर उसका हाल चाल पूछा। अब उर्वशी की दरियादिली देखकर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद भी उर्वशी बहुत सिंपल हैं।

उर्वशी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में 'द लीजेंड' में नजर आई थीं। उर्वशी के पास मिशेल मोरोन और टॉमस मेंडेस-स्टारर फिल्म है। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्लैक रोज और सुपरहिट 'थिरुत्तु प्याले 2' की हिंदी रीमेक में दिखेंगी। उर्वशी जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। उर्वशी, 365 डेज स्टार Michele Morrone के साथ नजर आएंगी।

और पढ़ें…

अल्लू अर्जुन की ये फिल्में रही ब्लॉक बस्टर, घर बैठे देख सकते हैं इस प्लेटफॉर्म पर

शाहरुख खान की वजह से गौरी ने अपने घर वालों से बोला था झूठ, जानें क्या थी वजह?

न्यासा देवगन ने जैसलमेर में दोस्तों संग सेलिब्रेट किया अपना प्री-बर्थडे, वायरल हुईं फोटोज

'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने दिया प्री-मैच्योर बेटी को जन्म, एक्ट्रेस ने खुद बताया अभी कैसी है बाबी की हालत

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tahawwur Rana केस में इजराइल क्यों दे रहा है भारत को धन्यवाद?। Abhishek Khare
Agra: टेंट के खंभों पर चढ़ गए Karni Sena के लोग, केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel ने क्या कहा