अमिताभ बच्चन को लेकर जया का बड़ा खुलासा, बोलीं- मेरे साथ रोमांटिक नहीं गर्लफ्रेंड होती तो सब करते

Published : Apr 09, 2023, 11:22 AM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 11:26 AM IST
Jaya Bachchan Birthday

सार

जया बच्चन ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती तो शायद वो उसके साथ रोमांटिक होते।

एंटरटेनमेंट डेस्क: महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की लव मैरिज हुई थी, लेकिन फिर भी जया बिग बी को रोमांटिक नहीं मानती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने खुद सिमी ग्रेवाल के चैट शो में इस बात का खुलासा किया था।

पत्नी जया के साथ रोमांस नहीं करते थे अमिताभ

शो में जया से पूछा गया था कि क्या अमिताभ बच्चन रोमांटिक हैं, यह सुनते ही अमिताभ ने साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद जया ने कहा था, 'मेरे साथ नहीं।' इसके बाद बिग बी ने तुरंत कहा रोमांटिक से आपका क्या मतलब है और वह क्या पूछना चाहती हैं? इतने में जया कहती हैं, 'रोमांटिक से मतलब कि वाइन लेकर आना, फूल लाना...ये सब।'

जया ने बिग बी को बताया था शर्मीले

जया ने आगे कहा था, 'ये काफी शर्मीले हैं। मुझे नहीं लगता कि अमिताभ रोमांटिक हैं। कम से कम मेरे साथ तो नहीं हैं। हो सकता है कि अगर इनकी गर्लफ्रेंड होती तो यह सब (फूल और वाइन लाना, रोमांटिक होना) करते। मुझे नहीं लगता कि वो कभी मेरे साथ ऐसा करेंगे।'

शादी के पहले एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे जया-अमिताभ

जया से इसके बाद पूछा गया कि जब वो अमिताभ को डेट कर रही थीं, क्या तब वो उनके साथ रोमांटिक थे। इसके बाद जया ने खुलासा करते हुए कहा, 'उस समय हम एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। क्योंकि तब हम दोनों की बात नहीं हो पाती थी।'

और पढ़ें…

बैकलेस ड्रेस में शॉवर के नीचे नहाते इस एक्ट्रेस की PHOTOS ने मचाया कोहराम, बेकाबू हुए चाहनेवाले

प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने पति संग दिखाया बेडरूम सीन, एक खास राज पर से उठाया इस तरह पर्दा

अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ रोमांस करता देख रो पड़ी थी जया बच्चन, सिलसिला एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

अल्लू अर्जुन ने इस तरह मनाया बर्थडे, पत्नी ने प्यारभरे अंदाज में किया विश और दिया शानदार तोहफा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें