- Home
- Entertianment
- TV
- 'इंडियन आइडल' की पूर्व होस्ट ने खोला शो का काला चिट्ठा, बताया आखिर क्यों छठे सीजन के बाद बना ली दूरी
'इंडियन आइडल' की पूर्व होस्ट ने खोला शो का काला चिट्ठा, बताया आखिर क्यों छठे सीजन के बाद बना ली दूरी
- FB
- TW
- Linkdin
अब एक बातचीत में मिनी ने यह शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई है। उनकी मानें तो उन्हें यह शो रियलिटी की बजाय बनावटी ज्यादा लगने लगा था।
मिनी के मुताबिक़, 'इंडियन आइडल' के साथ ज्यादा समय तक बने रहने के बाद उन्हें अहसास हुआ था कि कैसे यहां दर्शकों के लिए मोमेंट्स क्रिएट किए जा रहे हैं। मिनी ने एक कंटेस्टेंट का उदाहरण दिया, जो अपने फैमिली मेंबर को शो पर देखकर सरप्राइज रह गया था।
मिनी ने यह भी बताया कि बाद में प्रोड्यूसर्स ने उन्हें दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के बीच मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया था, जो कि शो पर स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे। मिनी ने यह खुलासा भी किया कि शुरुआत में वे शो और इसके कंटेस्टेंट्स के साथ काफी इन्वॉल्व रही थीं। वे उनके साथ वक्त भी बिताती थीं।
मिनी ने सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मैंने हर इंसान के साथ वक्त बिताया। यहां तक कि जब कैमरा रोल होना बंद हो जाता था, तब भी मेरे चेहरे पर मुस्कराहट रहती थी। वे घर आते थे और डिनर करते थे। मैं उनके साथ घंटों बैठती थी।"
मिनी कहती हैं, "जब मुझे अहसास हुआ कि अब इसमें रियलिटी नहीं बची तो मैंने यह शो छोड़ दिया। इसके बाद सिर्फ यह पैसे का सवाल रह गया, लेकिन अब तक पतिदेव पैसा कमाने लगे थे। मैं रियलिटी के कंस्ट्रक्टेड होने की सराहना नहीं करती हूं।"
मिनी माथुर की शादी 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' और '83' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कबीर खान से शादी की थी। वे दो बच्चों की मां हैं। उनके बेटे का नाम विवान और बेटी का नाम सैराह है।
मिनी माथुर को पिछली बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज में 'माइंड द मल्होत्राज' में दिखाई दी थीं, 2019 से 2022 के बीच वेबकास्ट हुई थी।
और पढ़ें…
पापा बनने वाले हैं वरुण धवन? पत्नी नताशा दलाल के साथ फर्टिलिटी सेंटर के बाहर नजर आए
VIDEO में देखें ट्रैडमिल पर कैसे सरपट दौड़े 66 साल के अनिल कपूर, फिटनेस देखकर हर कोई रह गया हैरान
डेढ़ साल की बेटी के साथ हुई ऐसी हरकत कि सहम गईं प्रिटी जिंटा, एक्ट्रेस ने शेयर किया डरावना अनुभव