मंगलवार को करन जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। यहां एंट्री लेने से पहले डॉक्युमेंट ना दिखाने की वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई नाराजगी जता रहा है तो कोई उनका मजाक उड़ा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा वाहवाही लूटने वाले करन इस बार भी काफी स्टाइलिश दिख रहे थे। लेकिन इस दौरान एक ऐसा मौका आया, जब उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। दरअसल, करन जौहर ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बमुश्किल पैपराजी को पोज दिए, क्योंकि वे जल्दबाजी में थे। शायद उन्हें फ्लाइट पकड़ने की जल्दी थी और इसी जल्दबाजी में वे सिक्योरिटी चैक पर अपने डॉक्युमेंट्स दिखाए बिना अंदर जाने लगे। लेकिन ना केवल सिक्योरिटी ऑफिसर ने उन्हें रोका, बल्कि उनके कागज़ अच्छी तरह चैक करने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट के अंदर एंट्री दी। इस दौरान करन का चेहरा देखने ही लायक था।
इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स करन को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ये लोग अपने आपको इतना हकदार समझते हैं कि वे डॉक्युमेंट दिखाना या नियमों का पालन करना भी जरूरी नहीं समझते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पुलिस वाला भी देख रहा है कि नाम तो लड़कों वाला है, पर लग नहीं रहा।" एक यूजर ने फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी गम' से करीना कपूर का डायलॉग चिपकाया है। उसने लिखा है, "ये कौन है, जिसने पू को रोक लिया।"
और पढ़ें…
रेलवे स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप तो एडल्ट स्टार ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, जानिए आखिर ऐसा क्या कह गईं?
हैरी पोटर' जैसी फिल्मों के एक्टर का निधन, रेलवे स्टेशन पर गिरे और फिर ना उठ सके