सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

Published : Jan 16, 2025, 11:37 AM ISTUpdated : Jan 16, 2025, 02:17 PM IST
Kareena Kapoor Saif ALi Khan Knife Attack

सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने फैन्स से धैर्य रखने की अपील की है और बताया कि सैफ अब ठीक हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद करीना कपूर की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है। उनकी मानें तो वे अब ठीक हैं। दरअसल, बुधवार रात एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर में घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके फैन्स चिंता में हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। करीना कपूर का ताजा स्टेटमेंट फैन्स को चिंता के बीच बड़ी राहत देता है। उन्होंने अपने और सैफ के फैन्स से धैर्य रखने की गुजारिश की है।

करीना कपूर की ओर से टीम ने जारी किया स्टेटमेंट

करीना कपूर की ओर से उनकी टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है, "बीती रात सैफ अली खान और करीना कपूर के घर चोरी की कोशिश की गई। सैफ को उनके हाथ में चोटें आई हैं, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल में हैं। परिवार के बाक़ी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैन्स से धैर्य रखने और किसी भी तरह की अटकलें ना लगाने की गुजारिश करते हैं। क्योंकि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। चिंता करने के लिए आपका शुक्रिया।"

यह भी पढ़ें : कितनी बार हुआ Saif Ali Khan पर हमला, कहां-कहां लगी चोट, जानें अब कैसी है हालत

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान मामले में FIR दर्ज की

सैफ अली खान के घर हुई चोरी की कोशिश और उन पर हमले के मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जब घर में घुसे शख्स के साथ सैफ की हाथापाई हुई, तब उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं। जब तक सैफ के परिवार के बाकी लोग जागे, तब तक वह चोर वहां से भाग खड़ा हुआ। बांद्रा पुलिस फिलहाल तीन अटेंडेंट से पूछताछ कर रही है, जिनमें से एक घायल भी हुआ है ।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर क्यों हुआ चाकू से जानलेवा हमला? सामने आई शॉकिंग वजह

सैफ अली खान की टीम ने भी जारी किया स्टेटमेंट

सैफ अली खान की टीम ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें कहा गया है, “सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश हुई। फिलहाल वे सर्जरी के लिए अस्पताल में हैं। हम मीडिया और फैन्स से अपील करते हैं कि धैर्य बनाए रखें। यह पुलिस का मामला है। हम परिस्थिति के बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे।” गौरतलब है कि सैफ पत्नी करीना बेटे तैमूर और जेह के साथ पिछले हफ्ते ही स्विट्ज़रलैंड से लौटे हैं, जहां वे नए साल का जश्न मनाने गए थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी