कितनी बार हुआ Saif Ali Khan पर हमला, कहां-कहां लगी चोट, जानें अब कैसी है हालत

Published : Jan 16, 2025, 09:51 AM IST
saif ali khan was stabbed six times

सार

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। सैफ को 6 जगह चोटें आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया है। इस हमले में सैफ घायल हो गए थे और उन्हें आनन-फानन में आधी रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ पर 6 बार हमला और उन्हें शरीर पर 6 जगह चोटे आई हैं। लीलावती अस्पताल से मिली जानकारी की मानें तो सैफ को 2 जगह गंभीर चोट लगी है, वहीं, उनकी रीढ़ की हड्डी के पास भी चोट लगी। उनका ऑपरेशन किया गया था। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक और वे डॉक्टरों के देखरेख में हैं।

क्यों हुआ था सैफ अली खान पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान पर उन्हीं के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया गया। पहले तो बताया जा रहा था कि अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन बाद अलग जानकारी सामने आई। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कोई अज्ञात शख्स रात करीब 2 बजे उनके घर में घुस गया था और उनके घर की नौकरानी से बहस कर रहा था। सैफ जब दोनों के बीच हो रही झड़प को सुलझाने पहुंचे तो उस व्यक्ति ने सैफ की कोई बात नहीं सुनी और अचानक उनपर चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद वो शख्स भाग गया और सैफ घायल हो गए।

लीलावती अस्पताल में किया गया सैफ अली खान को

हमले के बाद सैफ अली खान को रात करीब 3-3.30 बजे से बीच मुंबई के लीलावती में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज किया। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ के 6 जगह चोट लगी है। रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोट है। डॉ. उत्तमानी का कहना है कि सैफ की सर्जरी की गई और अब उनकी हालत ठीक है। आपको बता दें कि बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उस शख्स की तलाश में है, जिसने सैफ पर हमला किया। वहीं, नौकरानी से पूछताछ की जाने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें...

BREAKING: सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

सैफ अली खान पर क्यों हुआ चाकू से जानलेवा हमला? सामने आई शॉकिंग वजह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी