
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला हुआ है, जिससे से गंभीर रूप से घायल हो गए है। ये घटना रात 2 बजे की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रात उनके बांद्रा वाले अपार्टमेंट में चोर घुस गए थे। इसके बाद चोर ने उनपर धारदार हथियार से हमला किया। उनके शरीर पर चोर ने 2-3 बार वार किया गया। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बांद्रा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर उनपर हमला क्यों हुआ और चोर किस मकसद से उनके घर में घुसा था।
क्या हुआ था सैफ अली खान के साथ
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो वारदात के वक्त सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार सो रहा था। पुलिस का कहना है कि चोर घर के अंदर घुसा और उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। जब हल्ला हुआ तो घर के बाकी सदस्य जाग गए। इसके बाद मौका पाकर चोर फरार हो गया। पता लगाया जा रहा है कि चोर घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था या फिर सैफ पर हमला करने के लिए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और हमलावर की तलाश में है। सवाल उठ रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी कोई कैसे आखिर सैफ के घर में घुस गया। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमले के बाद से पत्नी करीना कपूर और बच्चें काफी घबरा गए हैं।
6 जगह चोट आई सैफ अली खान को
मुंबई के लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला हुआ है और इस हमले में उनपर 6 जगह वार हुए हैं। 2 जगह गहरी चोट आई है और रीढ़ की हड्डी के पास भी चोट लगी है । उन्हें तड़के 3.30 बजे अस्पताल लाया गया था। उनका ऑपरेशन किया गया है।
ये भी पढ़ें...
1600Cr के मालिक हैं एकता कपूर के पापा, हर साल यहां से कमा रहे करोड़ों
वो क्रिकेटर, जिससे होना वाली थी अमृता सिंह की शादी, पर फंसा पेंच और बिगड़ गई बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।