सार

अमृता सिंह और रवि शास्त्री के अफेयर की चर्चा फिर सुर्खियों में। शादी की बात पर दोनों के बीच आई दरार, जानिए क्या थी असली वजह।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान की मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) अचानक लाइमलाइट में आ गई हैं। अमृता से जुड़ा एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जो उनके अफेयर से जुड़ा है। आपको बता दें कि एक वक्त था जब अमृता इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के प्यार में पागल थी। कहा जाता है कि जब भी रवि शास्त्री क्रिकेट मैदान में होते तो अमृता स्टेडियम में मौजूद रहती थीं। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया, लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो ऐसी जगह पेंच फंसा कि रिश्ता ही टूट गया। जानते हैं आखिर क्या हुआ था...

ये भी पढ़ें...

2025 में देश में OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 10 वेब सीरीज, NO.1 कौन?

अमृता सिंह- रवि शास्त्री का फोटोशूट

नवंबर 1986 की बात है जब रवि शास्त्री इंडियन क्रिकेट टीम के उभरते हुए कप्तान थे और अमृता सिंह बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस। दोनों ने सिने ब्लिट्ज मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट किया था और यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि इस फोटोशूट के बाद से ही दोनों के बीच रोमांस शुरू हुआ था। खबरों की मानें तो रवि ने न्यूयॉर्क के एक रेस्तरां में अमृता को सीक्रेटली प्रपोज भी किया था। दोनों को कई बार साथ भी देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपने रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहते थे। कहा जाता है कि शादी के लिए रवि ने अमृता के सामने एक शर्त रखी और कहा कि वह शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी। अमृता को शर्त पसंद नहीं आई। रवि ने अमृता के साथ कई बार बात कर चीजों को संभालने की कोशिश लेकिन उनकी कोशिशें बेकार गईं। आखिरकार दोनों का रिश्ता टूट गया।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड का सबसे फिसड्डी हीरो, 13 साल में दी 11 Flop पर दौलत बेशुमार

सैफ अली खान से की अमृता सिंह ने शादी

रवि शास्त्री से रिश्ता टूटने के बाद अमृता सिंह की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई। दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई और महज 3 महीने की डेटिंग के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली। सैफ, अमृता से 12 साल छोटे थे और उनका करियर भी शुरू नहीं हुआ था। दोनों दो बच्चे सारा और इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स बने। कपल ने 2004 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद अमृता ने अपने बच्चों को परवरिश पर ध्यान दिया और सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें…

क्यों बिना शर्ट सलमान खान को शूट करना पड़ा था वो गाना, क्या हुआ था 27 साल पहले

बिना मेकअप 60+ इन 8 हीरोइन का लुक, पांचवीं को देख चकरा जाएगा माथा