रोहित शेट्टी के साथ Kareena Kapoor Khan की चौंथी फिल्म, Ranveer Singh ने खोल दी पोल

Published : Oct 07, 2023, 08:18 PM ISTUpdated : Oct 07, 2023, 08:22 PM IST
Kareena Kapoor Khan

सार

तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा, "क्या मुझे यह बताने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं ? पी.एस- वह मेरे सबसे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं.. यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है... और श्योरली आखिरी नहीं... रेडी स्टेडी गो...''

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म के सेट से अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है। हालांकि, उन्होंने फिल्म के टाइटल का नाम नहीं बताया है । फैंस ने अंदाज़ा लगाया है कि वह हैदराबाद में 'सिंघम अगेन' की शूटिंग कर रही हैं।

करीना ने रोहित शेट्टी के फिल्म सेट से शेयर की तस्वीर

करीना द्वारा शेयर की गई पिक्स में, करीना की पीठ कैमरे की तरफ थी, वह इसमें चीखती हुई दिख रही हैं। उनके ठीक सामने एक कार हवा में पलट रही है । ऐसे सीन रोहित शेट्टी की फिल्मों का एक अहम हिस्सा होते हैं ।

करीना कपूर ने फैंस को दिया बड़ा हिंट

तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा, "क्या मुझे यह बताने की जरूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं ? पी.एस- वह मेरे सबसे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं.. यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है... और श्योरली आखिरी नहीं... रेडी स्टेडी गो...''

रणवीर सिंह ने अपने कॉमेंट से किया कंफर्म

वहीं रणवीर सिंह ने भी उनके पोस्ट के नीचे कॉमेन्ट बॉक्स में लिखा, "यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है ! और आपके साथ मेरी पहली !" अमृता अरोड़ा ने कॉमेंट सेक्शन में एक दिल का इमोजी शेयर किया है। वहीं फैंस ने इस तस्वीर पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में मैसेज किए हैं।

फैंस ने लगाया सही अनुमान

एक यूजर ने लिखा, "OMG SINGHAM AGAIN." एक दूसरे शख्स ने कहा, "डीपी के टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "अवनि वापस आ गई है !!" बता दें कि सिंघम फिल्म में करीना के किरदार का नाम अवनि था ।

शुक्रवार को, करीना को हवाई अड्डे पर क्लिक किया गया था, उन्होंने इस दौरान बताया था कि वह हैदराबाद में शूटिंग के लिए जा रही हैं।

करीना कपूर को आखिरी बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर जाने जान में देखा गया था, जिसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ने भी अहम किरदार अदा किए थे ।

PREV

Recommended Stories

राधिका आप्टे को शाहरुख खान ने क्यों की थी मिस्ड कॉल? एक्ट्रेस ने किया मजेदार खुलासा
Avatar: Fire and ash भी ना रोक पाई धुरंधर की रफ्तार, अगला टारगेट 700 CR ?