करीना कपूर ने क्यों की 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी, एक्ट्रेस ने 10 साल बाद बताई असली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर  को सैफ अली खान से शादी किए हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। वे खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने करियर की पीक पर करीना ने सैफ से शादी क्यों कर ली थी। आइए आपको बताते हैं असली वजह...

Gagan Gurjar | Published : Mar 24, 2023 11:19 AM IST
15

42 साल की करीना कपूर ने एक बातचीत में 10 साल बड़े सैफ (52) से शादी करने की वजह का खुलासा किया है। करीना ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा कि उन्होंने शादी की, क्योंकि वे ऐसा चाहती थीं। उन्होंने कहा, "मैंने यह की और यह तब की बात है, जब कोई एक्ट्रेस शादी नहीं कर रही थी।"

25

करीना ने आगे कहा, "आज की तारीख में कई एक्ट्रेस शादी कर रही हैं। शादी और काम करना अचानक से कूल हो गया। पहले यह बच्चे पैदा करने के बारे में नहीं था। फिर अचानक यह ऐसा हो गया कि ठीक है आप बच्चे पैदा कर सकते हैं और काम भी कर सकते हैं। मैंने हमेशा वही काम किया, जिसे मैं पसंद करती हूं और जिस पर यकीन करती हूं।"

35

इसी बातचीत में करीना से यह भी पूछा गया कि क्या आज के दौर में बॉक्स ऑफिस अपनी फिल्मों का रिजल्ट देखकर उन्हें चिंता होती है तो उन्होंने कहा कि कलेक्शन हमेशा मायने रखता है। उनके मुताबिक़, उन्होंने कभी किसी के साथ कॉम्पिटीशन नहीं किया।

45

खैर बात करीना की शादी की करें तो यह 2012 में हो गई थी। अब वे दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान की मां हैं। सैफ कीई यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं।

55

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पिछली बार आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' में लीड हीरोइन के तौर पर देखा गया था। करीना आगे हंसल मेहता के निर्देशन वाली अनाम फिल्ममें नजर आएंगी। उन्हें सुजॉय घोष डायरेक्टेड फिल्म में भी देखा जाएगा।

और पढ़ें…

गहरे गले वाली ड्रेस में पूनम पांडे ने दिखाए क्लीवेज, ऊप्स मोमेंट की शिकार एक्ट्रेस को देख इंटरनेट यूजर्स ने लिए मजे

जब अदनान सामी ने ली भारत की नागरिकता तो ऐसा था पाकिस्तान का रिएक्शन, 7 साल बाद सिंगर ने किया खुलासा

VIRAL VIDEO: क्या आम आदमी पार्टी के नेता को डेट कर रहीं परिणीति चोपड़ा, डिनर पर साथ देख लोगों ने पूछे सवाल

कहने को बॉलीवुड की क्वीन, लेकिन 33 में से 20 फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर, 11 तो 10 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos