42 साल की करीना कपूर ने एक बातचीत में 10 साल बड़े सैफ (52) से शादी करने की वजह का खुलासा किया है। करीना ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा कि उन्होंने शादी की, क्योंकि वे ऐसा चाहती थीं। उन्होंने कहा, "मैंने यह की और यह तब की बात है, जब कोई एक्ट्रेस शादी नहीं कर रही थी।"