मां के सामने इस सुपरस्टार को KISS करती रही थीं Karisma Kapoor, जानें पूरा किस्सा

Published : Oct 05, 2024, 01:04 PM ISTUpdated : Oct 05, 2024, 01:05 PM IST
Karisma Kapoor

सार

90 के दशक की स्टार करिश्मा कपूर को फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के एक किसिंग सीन के लिए 47 रीटेक देने पड़े थे। इस दौरान सेट पर उनकी मां बबीता भी मौजूद थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था। कपूर खानदान में जन्म लेने की वजह से उन्होंने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का सोचा। ऐसे में 16 साल की उम्र में करिश्मा कपूर ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक बीच में ही छोड़ दी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

करिश्मा ने इस शख्स को किया था मां के सामने किस

हालांकि, करिश्मा कपूर के करियर में फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उनकी और आमिर खान की रोमांटिक केमेस्ट्री देखकर सभी लोग दीवाने हो गए थे, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना के पसीने छूट गए थे। दरअसल फिल्म में करिश्मा को किसिंग सीन शूट करना था, जिसके लिए उन्होंने करीब 47 रीटेक दिए थे। ऐसे में यह किसिंग सीन फिल्म का सबसे लंबा शूट होने वाला सीन बन गया था।

इस दौरान सेट पर उनकी मां बबीता भी मौजूद थीं। उन्हें डायरेक्टर ने करिश्मा को कंफर्टेबल करने के लिए बुलाया था, क्योंकि उस समय करिश्मा छोटी थीं और उन्होंने इससे पहले ऐसे सीन्स को शूट नहीं किया था। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने किया था।

करिश्मा के वर्कफ्रंट

करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने अपने करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है, 'अंदाज', 'कुली नं 1', 'जुड़वा, हीरो नं. 1', 'बीवी नं 1', 'हसीना मान जाएगी', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'चल मेरे भाई', 'साजन चले ससुराल', आदि। करिश्मा को आखिरी बार फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

और पढ़ें..

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी