
डायरेक्टर समीर विद्वांस की रोमांटिक कॉमेडी और इमोशनल फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म देखने वाले ज्यादातर दर्शकों का कहना था कि इसमें घिसी पिटी लव स्टोरी को मॉडर्न टच लेकर दिखाया गया। कईयों ने तो इसे सस्ती डीडीएलजे फिल्म तक बता दिया। इसी बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो ठीकठाक है। आइए, जानते हैं पूरे डिटेल...
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पहले 7.25 करोड़ का बिजनेस किया। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की पहले दिन की कमाई काफी चौंकाने वाली है। वहीं, पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए बैठी फिल्म धुरंदर के आगे फिलहाल तो किसी भी फिल्म का टिक पाना मुश्किल लगता है। अब देखना ये कि कार्तिक-अनन्या की फिल्म को वीकेंड पर कितना फायदा मिलेगा। इस फिल्म को करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा है और समीर विद्वांस इसके डायरेक्टर है। फिल्म को करन जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले मिलकर बनाया है। फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया भी हैं।
ये भी पढ़ें... TMMTMTTM Review: कार्तिक-अनन्या की बेदम लव स्टोरी में बेवजह लगाया मॉडर्न तड़का
आपको बता दें कि प्रोड्यूसर करन जौहर 2024 में फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की घोषणा की थी। साथ ही बताया था कि इसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे। फिर जून 2024 में लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम अनाउंस किया था। मई 2025 में शूटिंग शुरू हुई और अक्टूबर 2025 में रैपअप हो गया। फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया, राजस्थान के नवलगढ़, आगरा के ताजमहल और मुंबई में 57 दिनों तक की गई, जिसमें अनिल मेहता द्वारा सिनेमैटोग्राफी संभाली गई। वैसे तो फिल्म फरवरी 2026 में रिलीज होनी थी, लेकिन फिर इसे 25 दिसंबर 2025 को रिलीज किया गया।
ये भी पढ़ें... Ananya Panday: कितनी है संपत्ति और कहां तक पढ़ी है TMMTMTTM की हसीना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।