कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के किन 3 सीन को सेंसर बोर्ड ने काटा?

Published : Dec 20, 2025, 02:55 PM ISTUpdated : Dec 20, 2025, 02:56 PM IST
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

सार

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इसे सेंसर बोर्ड ने 3 मामूली बदलावों के साथ U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। इन बदलावों में एक सीन को छोटा करना और कुछ अश्लील शब्दों व भावों को हटाना शामिल है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने सेंसर प्रोसेस समय से पहले ही पूरा कर लिया है। यह फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से पास हो गई है। हालांकि, सर्टिफिकेट देने से पहले से CBFC ने इसके कुछ सीन पर कैंची भी चलाई है, लेकिन ये बदलाव मामूली हैं, जिनसे इसकी कहानी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के कौन से तीन सीन पर चली कैंची?

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के बोर्ड मेंबर्स ने फिल्म में तीन कट लगाने का सुझाव दिया है। फिल्ममेकर्स को फिल्म के पहले पार्ट में एक सेक्शुअल सनी को छोटा करने के लिए कहा गया है। इसके परिणामस्वरूप, सीन के 15 सेकंड सेंसर कर दिए गए। दूसरे पार्ट में, फिल्ममेकर्स को डायलॉग से अश्लील शब्दों को म्यूट करने और हटाने के लिए कहा गया है। वहीं तीसरे में सीबीएफसी मेंबर्स ने फिल्ममेकर्स को दूसरे पार्ट के एक सीन में दिए गए अश्लील एक्सप्रेशन को म्यूट करने और हटाने का निर्देश दिया गया है। इन बदलावों के बाद, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को 15 दिसंबर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास सौंप दिया गया। सेंसर सर्टिफिकेट के अनुसार, फिल्म की 145.41 मिनट यानी 2 घंटे, 25 मिनट और 41 सेकंड लंबी है।

ये भी पढ़ें..

Avatar Fire And Ash की 1st Day कमाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, बॉलीवुड फिल्मों की भी उड़ी धज्जियां

89 साल के धर्मेंद्र फिल्म 'इक्कीस' की सुबह 4 बजे तक करते थे शूटिंग, कोरियोग्राफर ने किए खुलासे

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के बारे में

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा और समीर विद्वान्स ने निर्देशित किया है। इसके प्रोड्यूसर करन जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नम पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, टीकू तलसानिया, चांदनी भाभड़ा, अरुणा ईरानी, लोकेश मित्तल, राघव बिनानी, गौरव पांडे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 की कहानी क्या होगी? फिल्म के दिग्गज एक्टर ने कर दिया खुलासा
89 साल के धर्मेंद्र फिल्म 'इक्कीस' की सुबह 4 बजे तक करते थे शूटिंग, कोरियोग्राफर ने किए खुलासे