
एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैन्स के लिए एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक अब रोमांस बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन करते नजर आएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट से पता चला है कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने का फैसला लिया है और इसमें कार्तिक लीड रोल में नजर आएंगे। वैसे, आपको बता दें कि साजिद की कुछ फिल्में रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें कबीर खान (Kabir Khan) निर्देशित चंदू चैंपियन (Chandu Champion) है, जो 14 जून को रिलीज हो रही है। वहीं, वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक बड़े पैमाने की एक्शन एंटरटेनर लेकर आ रहे है, जिसके डायरेक्टर एआर मुरुगादास (AR Murugadoss) हैं।
विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म
चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक आर्यन प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ एक और फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। ये विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म पिछले कुछ महीनों से राइटिंग फेस में है। फिल्म पर काम शुरू हो गया है और इसे 2024 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर लाने की प्लानिंग है। फिल्म से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से कार्तिक की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है और यह 2025 में रिलीज होगी।
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन फिलहाल अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस हॉरर कॉमेडी के बाद वह साजिद नाडियाडवाला की अगली एक्शन थ्रिलर में काम करेंगे, जिसका टाइटल अभी तय नहीं है। दो फिल्मों के अलावा कार्तिक भूषण कुमार के साथ पति पत्नी और वो 2 पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिसे साल के अंत में फ्लोर पर ले जाया जाएगा। कार्तिक एक निर्माता के रूप में करन जौहर के साथ भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म भी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे।
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड का वो हीरो जिसने जब-जब किए लीड रोल हुआ FLOP, अब तक की 34 फिल्म
कौन है वो खूबसूरत बॉलीवुड हसीना जिसके हाथ लगी KGF स्टार की धांसू मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।