Kartik aaryan का नया अवतार, इस स्पोर्टस ड्रामा के लिए बहा रहे पसीना ?

Published : Feb 21, 2025, 12:07 AM IST

कार्तिक आर्यन इन दिनों फुटबॉल की ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। क्या वे जल्द ही किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नज़र आएंगे? जानने के लिए पढ़ें।

PREV
17

कार्तिक आर्यन इस समय फिल्म मेकर की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

27

कार्तिक आर्यन अब वर्सेटाइल  एक्टर बनते जा रहे हैं। वे हर किरदार में खुद को ढालने की कोशिश करते हैं।  

37

कार्तिक अपने किरदार के लिए खूब मेहनत करते हैं, चंदू चैंपियन से उन्होंने ये बात साबित भी कर दी है।

47

वहीं वो जिस तरह से प्रेक्टिस कर रहे है, पूरी उम्मीद है कि वे अगली बार किसी स्पोर्टस ड्रामा मूवी में नजर आएंगे।

57

कर्तिक इस समय फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे हैं, इससे अनुमान लगाया जा सकता है  कि अगली बार वे किसी फुटबॉलर का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

67

कार्तिक आर्यन इस समय मुंबई के एक क्लब में फुटबॉल की बारीकियां सीखने में खूब पसीना बहा रहे हैं।  

77

कार्तिक आर्यन प्रेक्टिस सेशल के दौरान अपने फैंस को सेल्फी देना नहीं भूलते हैं। 

Recommended Stories