
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं इस बीच वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने मुंबई में एक करोड़ों का ऑफिस खरीदा है। खास बात तो यह है कि उन्होंने इसे अपने पेरेंट्स माला तिवारी और मनीष तिवारी के साथ मिलकर खरीदा है। उनका यह ऑफिस अंधेरी वेस्ट इलाके में है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्राप्त प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कार्तिक ने यह डील सितंबर 2025 में की है। ऑफिस प्रोजेक्ट का नाम 'सिग्नेचर बाय लोटस' है। इसमें लगभग 1,905 स्क्वायर फीट (कारपेट एरिया) और 2,095 स्क्वायर फीट (बिल्ट-अप एरिया) है। इसके लिए उन्होंने करीब 78 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस दी गई है। वहीं उन्होंने यह फ्लैट 13 करोड़ में खरीदा है। खास बात यह है कि इस ऑफिस के साथ उन्हें 3 कार पार्किंग भी मिली है। आपको बता दें अंधेरी वेस्ट, मुंबई को सबसे कनेक्ट करता है, जैसे मेट्रो, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट। वहीं बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), सीप्ज और लोअर परेल भी इसके काफी नजदीक हैं।
ये भी पढ़ें..
'जब वी मेट' से बॉबी देओल को क्यों दिखाया गया था बाहर का रास्ता? सालों बाद एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
साउथ पहुंचते ही इमरान हाशमी की लगी लॉटरी, OG ने तोड़ा उनकी इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
कार्तिक आर्यन ने इससे पहले शैटॉ डे अलीबाग में 2,000 स्क्वायर फिट की जमीन खरीदी थी, जो 2 करोड़ रुपए की थी। उस इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए, कार्तिक ने कहा था, 'अलीबाग आज इन्वेस्टमेंट करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बन गया है। यह मुंबई के करीब है और मैं वहां पर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं। यह पहली बार है जब मैंने जमीन में इन्वेस्ट किया है।' इस बीच, कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्दी ही अनुराग बसु की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2026 के वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। इसके अलावा वो 'नागजिला' में भी दिखाई देंगे।