बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करते ही लॉटरी लग गई। गुरुवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई की। ये मूवी इमरान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बनी। इसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं।

इमरान हाशमी ने साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ओजी से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस डेब्यू फिल्म ने उनकी किस्मत चमका दी। ओजी ने पेड प्रीव्यू के साथ ओपनिंग डे पर 90 करोड़ का कलेक्शन किया। देश में ओजी ने पेड प्रीव्यू से 20.25 करोड़ कमाए और रिलीज वाले दिन इसका नेट कलेक्शन 70 करोड़ रहा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा रहा। 55 करोड़ के करीब इसने ओवरसीज मार्केट में कमाई की। इमरान की 5 फिल्मों के लाइफटाइम नेट कलेक्शन को ओजी ने पहले दिन कमाई से पीछे छोड़ दिया है। आइए, जानते हैं उनकी 5 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में...

इमरान हाशमा की सबसे कमाऊ फिल्में

इमराना हाशमी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वो ठीकठाक ही रहा है। शुरुआती दिनों में वे लगातार फिल्मों में नजर आए, लेकिन फिर धीरे-धीरे वे स्क्रीन से गायब हो गए। अब वे साल में एकाध फिल्म में ही नजर आते हैं। इस साल उनकी फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप रही। वहीं, हालिया रिलीज ओजी ने कमाल कर दिखया।

- 2017 में इमरान हाशमी की फिल्म बादशाहो ने इंडिया में नेट 60 करोड़ की कमाई की थी। मिलन लूथरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज़, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा थे।

- इमरान हाशमी की 2012 में आई फिल्म राज 3 ने देश में नेट 69.73 करोड़ का बिजनेस किया था। डायरेक्टर विक्रम भट्ट की इस फिल्म में बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें... OG बनी पवन कल्याण की सबसे बड़ी ओपनर, पावर स्टार की इन 7 फिल्मों ने पहले कमाए थे इतने

- 2011 में आई इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 ने इंडिया में नेट 47.65 करोड़ का कारोबार किया था। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में इमरान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, प्रशांत नारायणन और सुलग्ना पाणिग्रही थे।

- इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत 2 2012 में आई थी। डायरेक्टर कुणाल देशमुख की इस फिल्म ने इंडिया में नेट 42.25 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में इमरान के साथ रणदीप हुड्डा और ईशा गुप्ता थे।

- 2015 में आई इमरान हाशमी की फिल्म हमारी अधूरी कहानी ने भारत में नेट 34.43 करोड़ कमाए थे। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन और राजकुमार लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें... OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्में

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 2025 में उनकी फिल्म हक रिलीज होगी। यामी गौतम के साथ वाली इस फिल्म का फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन काम चर रहा है। इसके अलावा ने आवारापन 2, जी 2 और गनमास्टर जी 9 में नजर आएंगे। ये तीनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होंगी। बता दें कि इमरान ने 2003 में फिल्म फुटपाथ से डेब्यू किया था।