- Home
- Entertainment
- South Cinema
- OG बनी पवन कल्याण की सबसे बड़ी ओपनर, पावर स्टार की इन 7 फिल्मों ने पहले कमाए थे इतने
OG बनी पवन कल्याण की सबसे बड़ी ओपनर, पावर स्टार की इन 7 फिल्मों ने पहले कमाए थे इतने
साउथ पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने पहले ही दिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। 25 सितंबर को दुनियभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत हैं। 250 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने पहले दिन 70 करोड़ कमाए।

पवन कल्याण की फिल्म ओजी
सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ओजी का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका देखने को मिला। फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में 70 करोड़ से अपना खाता खोला। ये उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी। आइए, जानते हैं पवन कल्याण की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के बारे में…
फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू
इसी साल यानी 2025 में आई पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू ने पहले दिन 47.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और एएम ज्योति कृष्णा थे। इसमें निधि अग्रवाल और बॉबी देओल लीड रोल में थे।
फिल्म वकील साब
पवन कल्याण की फिल्म वकील साब ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ का बिजनेस किया था। वेणु श्रीराम के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में श्रुति हासन, निवेथा थॉमस, अनन्या नागल्ला लीड रोल में थे। मूवी 2021 में आई थी।
फिल्म भीमला नायक
2022 में आई पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म भीमला नायक ने पहले दिन 37.15 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म के डायरेक्टर सागर के चंद्रा थे।
ये भी पढ़ें... Pawan Kalyan की OG पहले दिन ही 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
फिल्म अग्न्याथवासी
पवन कल्याण की फिल्म अग्न्याथवासी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 33.26 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2018 में आई इस फिल्म डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास थे। मूवी में कीर्ति सुरेश और अनु इमैनुएल लीड रोल में थे।
फिल्म ब्रो
पवन कल्याण और साई दुर्गा तेज की फिल्म ब्रो ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 30.05 करोड़ का बिजनेस किया था। 2023 में आई इस मूवी के डायरेक्टर मुथिरकानी थे।
फिल्म कटामरयुडु
पवन कल्याण और श्रुति हासन की फिल्म कटामारायुडु ने दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.71 करोड़ कमाए थे। डायरेक्टर किशोर कुमार परदासानी की ये फिल्म 2017 में आई थी।
फिल्म सरदार गब्बर सिंह
2016 में आई पवन कल्याण और काजल अग्रवाल की फिल्म सरदार गब्बर सिंह ने पहले दिन 25.39 करोड़ का कलेक्शन किया था। मूवी के डायरेक्टर केएस रविन्द्र थे।
ये भी पढ़ें... OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल