- Home
- Entertainment
- South Cinema
- OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल
OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी गुरुवार (25 सितंबर) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म की रिलीज का फैन्स सालों से इंतजार कर रहे थे। कई बार इसकी रिलीज डेट बदलने के बाद अब ये मूवी दर्शकों के बीच है।

पवन कल्याण की फिल्म द कॉल हिम ओजी
पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म द कॉल हिम ओजी तेलुगु एक्शन क्राइम थ्रिलर है। फिल्म को प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या ने डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है। 154 मिनट की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ है। फिल्म रिलीज के मौके पर आपको इसकी स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं।
ओजी के लिए पवन कल्याण की फीस
डायरेक्टर सुजीत की फिल्म ओजी में काम करने सुपरस्टार पवन कल्याण को 100 करोड़ रुपए फीस मिली है। उनकी इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
इमरान हाशमी को इतनी मिली फीस
पवन कल्याण की फिल्म ओजी से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मूवी में उनका निगेटिव रोल में है। उन्हें इसमें काम करने 5 करोड़ रुपए फीस मिली है।
ये भी पढ़ें... Pawan Kalyan की OG का रिलीज से पहले बजा डंका, एडवांस बुकिंग में कमा डाले करोड़ों
प्रियंका मोहन की फीस
फिल्म ओजी में प्रियंका मोहन लीड एक्ट्रेस है। मूवी में उन्होंने पवन कल्याण की पत्नी का किरदार निभाया है। इस मूवी में काम करने प्रियंका को 1 करोड़ रुपए फीस मिली है।
इतनी मिली अर्जुन दास को फीस
फिल्म ओजी में अर्जुन दास खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। वैसे, वे फिल्मों में ज्यादातर विलेन का किरदार ही निभाते नजर आते हैं। इस मूवी के लिए उन्हें 40 लाख रुपए फीस मिली है।
प्रकाश राज की फीस
पवन कल्याण की ओजी में प्रकाश राज भी हैं। साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले प्रकाश राज को इस मूवी के लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस मिली है।
श्रिया रेड्डी
श्रिया रेड्डी भी फिल्म ओजी का हिस्सा है। मूवी में उनके किरदार के डिफरेंट शेड्स देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 50 लाख रुपए फीस मिली है।
ये भी पढ़ें... कौन हैं साउथ के सबसे अमीर 10 एक्टर्स, जानें सबकी नेटवर्थ
इतनी मिली वेन्नेला किशोर को फीस
कॉमेडियन वेन्नेला किशोर भी फिल्म ओजी का हिस्सा है। साउथ की कई फिल्मों में डिफरेंट किरदार निभाने वाले वेन्नेला को ओजी में काम करने 60 लाख रुपए फीस मिली है।