साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। मूवी 25 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये शानदार कमाई कर रही है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण एक बार फिर सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने आ रहे है। इसी साल आई उनकी फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू के बाद वे ओजी के साथ लौट रहे हैं। ये मूवी 25 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस मूवी को सुजीत ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने साहो जैसी हिट फिल्म दी है। आपको बता दें कि फिल्म ओजी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और मूवी ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है।

पवन कल्याण की ओजी ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बनाया

फिल्म ओजी को डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पवन कल्याण की फिल्म ने दुनियाभर में एडवांस टिकट बिक्री के मामले में पहले दिन के लिए 50 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी की रिलीज को एक दिन बाकी है और इसे लेकर लोगों में क्रेज देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ये भारत में भी एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ पार कर जाएगी। ओजी ने प्री-सेल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये पवन कल्याण के करियर में सबसे ज्यादा बुकिंग वाली ओपनर बन गई है। द हिंदू की रिपोर्ट की मानें तो लक्करम गांव के अमुदला परमेश नामक एक फैन ने हाल ही में एक नीलामी में फिल्म का एक टिकट 1.29 लाख में खरीदा है। मूल रूप से केवल 800 रुपए की कीमत वाली इस असाधारण बोली ने फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह दिखाया है। खबरों की मानें तो नीलामी से प्राप्त पूरी राशि पवन कल्याण द्वारा स्थापित और संचालित राजनीतिक संगठन जन सेना पार्टी को दान कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें... कौन हैं साउथ के सबसे अमीर 10 एक्टर्स, जानें सबकी नेटवर्थ

फिल्म दे कॉल हिम ओजी के बारे में

सुजीत द्वारा निर्देशित और डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित दे कॉल हिम ओजी में पवन कल्याण लीड रोल में हैं। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रीया रेड्डी और हरीश उथमन भी हैं। बता दें कि इस फिल्म से इमरान तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। 154 मिनट की इस मूवी को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी। हालांकि, पवन कल्याण के राजनीति करियर की वजह से मूवी की शूटिंग में देरी हुई। इसकी रिलीज डेट को भी कई बार चेंज किया और फाइनली अब ये 25 सितंबर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें... 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी को मिली कितनी फीस? जानें बाकी 4 स्टार्स को क्या मिला?