- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Pawan Kalyan की OG पहले दिन ही 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Pawan Kalyan की OG पहले दिन ही 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
OG Day 1 Box Office Collection: पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम OG' यानी कि PG को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। अगर पेड प्रीव्यू से हुई कमाई भी शामिल कर ली जाए तो यह फिल्म पहले दिन 90 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही OG
सुजीत के निर्देशन में बनी इस एक्शन क्राइम ड्रामा ने पहले पेड प्रीव्यू में रिकॉर्ड बनाया, फिर एडवांस बुकिंग के मामले में यह 2025 की सभी तेलुगु फिल्मों पर भारी पड़ी और अब ओपनिंग डे के कलेक्शन में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है।
OG ने पहले दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें पहले दिन यानी गुरुवार को OG ने लगभग 70 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सुबह के शो में यह 71.15 फीसदी रही। दोपहर के शो में यह घटकर 61.73 फीसदी पहुंच गई। शाम के शोज में 67 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। रात के शो की ऑक्यूपेंसी 77.51 फीसदी रही।
पेड प्रीव्यू से OG की कितनी कमाई हुई?
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बुधवार को हुए पेड प्रीव्यू से OG ने 20.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसे मिलाने के बाद फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 90.25 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। देखना यह है कि फिल्म वीकेंड में कैसा परफॉर्म करती है।
इसे भी पढ़ें : OG से पवन कल्याण ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पेड प्रीव्यू की कमाई में देश की हर मूवी को पछाड़ा
पेड प्रीव्यू में OG ने बनाया यह रिकॉर्ड
पेड प्रीव्यू में OG ने 23 करोड़ रुपए बटोरे और इस मामले में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। पहले भी पेड प्रीव्यू से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पवन कल्याण की ही 'हरि हर वीर मल्लू' थी, जिसने 15 करोड़ रुपए कमाए थे।
एडवांस बुकिंग में OG ने 2025 की सभी तेलुगु फिल्मों को पछाड़ा
अगर एडवांस बुकिंग की बात करें तो OG ने 2025 की सभी तेलुगु फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बुक माय शो पर पहले दिन के लिए इस फिल्म के 9.50 लाख टिकट बिके। पहले इस नं. पर 'गेम चेंजर' थी, जिसके 8.15 लाख टिकट बुक माय शो पर पहले दिन के लिए बिके थे। 'OG' ने इसे दूसरे नं. पर धकेल दिया है।