- Home
- Entertainment
- South Cinema
- OG से पवन कल्याण ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पेड प्रीव्यू की कमाई में देश की हर मूवी को पछाड़ा
OG से पवन कल्याण ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पेड प्रीव्यू की कमाई में देश की हर मूवी को पछाड़ा
पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम OG' 25 सितम्बर को रिलीज हो रही है। लेकिन इससे एक दिन पहले ही इसने कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बताया कि पुष्पा 2 और स्त्री 2 समेत भारत की हर फिल्म पीछे छूट गई। जानिए OG के पेड प्रीव्यू की कमाई…

OG ने पेड प्रीव्यू से कितनी कमाई की?
OG के पेड प्रीव्यूज रिलीज से एक दिन पहले 24 सितम्बर को रखे गए थे। सुजीत के निर्देशन बनी फिल्म ने पेड प्रीव्यूज से लगभग 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह इतनी बड़ी रकम है, जो आज तक कोई और इंडियन फिल्म इसके प्रीमियर वाले दिन नहीं बटोर पाई है।
इसे भी पढ़ें : OG Movie Review: एक्शन-थ्रिलर के साथ ढेर मसाला, छाए पवन कल्याण-इमरान हाशमी ने जीता दिल
पवन कल्याण ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
पेड प्रीव्यू से हुए कलेक्शन के मामले में पवन कल्याण ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है। वही भी महज दो महीने के अंदर। इससे पहले पवन कल्याण की ही फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' ने प्रीव्यू वाले दिन सबसे ज्यादा 15 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म 24 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
पेड प्रीव्यू से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फ़िल्में
अगर पेड प्रीव्यू से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच इंडियन फिल्मों की बात करें तो OG और 'हरि हर वीरा मल्लू' के बाद तीसरे से पांचवें स्थान तक अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल', राजकुमार राव- श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' और शाहरुख़ खान स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' हैं, जिनकी प्रीमियर वाले दिन की कमाई क्रमशः 10.65 करोड़ रुपए, 8.5 करोड़ रुपए और 6.75 करोड़ रुपए रही थी।
OG की पहले दिन की कमाई?
OG की पहले दिन की कमाई के फाइनल आंकड़े रात 10 बजे के बाद तक आएंगे। लेकिन ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो दोपहर 2 बजे तक यह फिल्म देशभर में 18.31 करोड़ रुपए कमा चुकी थी। अब देखना यह है कि फिल्म का फाइनल आंकड़ा कितने करोड़ पर जाकर रुकता है।
OG का बजट और स्टार कास्ट?
अपुष्ट ख़बरों की मानें तो OG का निर्माण लगभग 200-250 करोड़ रुपए की लागत में हुआ है। इस तेलुगु फिल्म में पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज,सूर्या रेड्डी, और तेज सप्रू जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं।