फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म की रिलीज को 14 दिन हो गए हैं और कमाई के मामले में ये अभी भी जलवा दिखा रही है। इसी बीच फिल्म के 14वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा साामने आया है, जिसे देखने के बाद आंखें फटी की फटी रह गई। 

70 साल के साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी का जलवा इस उम्र में भी कम नहीं हुआ है। उनकी फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ अपना जलवा दिखाया था। डायरेक्टर अनिल रविपुडी की ये एक्शन कॉमेडी की रिलीज को 14 दिन हो गए हैं। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सबसे ज्यादा हल्ला सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का देखने मिल रहा है। आइए, जानते हैं मूवी का कलेक्शन।

फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू का कलेक्शन

फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू का रिलीज के साथ पहले दिन से ही जलवा दिखा रही है। फिल्म ने प्री सेल में 9.35 करोड़ कमाए थे। वहीं, ओपनिंग डे पर इसने 32.25 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे दिन 18.75 करोड़ कमाए। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 19.5 करोड़ रहा। चौथे दिन इसने 22 करोड़ कमाए। 5वें दिन 19.5 करोड़ और छठे दिन 18.9 करोड़ का कारोबार किया। पहले वीक फिल्म का कलेक्शन 179.15 करोड़ रहा। फिल्म 13वें दिन 4.25 करोड़ का बिजनेस किया और 14वें दिन इसकी कमाई 2.7 करोड़ रही। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 188.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। आपको बता दें कि फिल्म ने इंडिया में ग्रास 229.75 करोड़ का ज्यादा कमा लिए है। इसका ओवसीस कलेक्शन 41.5 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 300 करोड़ का तगड़ा बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें... The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर

फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू के बारे में

मन शंकरा वर प्रसाद गारू अनिल रविपुडी द्वारा लिखित और निर्देशित एक तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्माण साहू गरापति और सुष्मिता कोनिडेला ने किया है। इसमें चिरंजीवी के साथ वेंकटेश, नयनतारा, कैथरीन ट्रेसा, जरीना वहाब, हर्ष वर्धन, अभिनव गोमातम लीड रोल में हैं। कहानी शंकरा वर प्रसाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी है और अपनी अलग रह रही पत्नी और बच्चों की रक्षा करना चाहता है। इस मूवी का बजट 200 करोड़ है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू हुई थी। इसे हैदराबाद, केरल, मसूरी और देहरादून में शूट किया गया। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 में पूरी हुई। फिल्म का संगीत भीम्स सेसिरोलियो ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें... Mardaani 3 OTT: थिएटर्स में आने से पहले पता चला रानी मुखर्जी की मूवी ओटीटी पर कब आएगी