Aashiqui 3 नहीं ये होगा कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की फिल्म का नाम, रिलीज डेट भी रिवील

Published : Oct 08, 2025, 10:23 AM IST
kartik aaryan film aashiqui 3 new title

सार

कार्तिक आर्यन फिल्म आशिकी 3 को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में हैं। फैन्स इस मूवी को देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि डायरेक्टर अनुराग बसु की इस फिल्म को फाइनल टाइटल मिल गया है।

कार्तिक आर्यन साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म आशिकी 3 में काम कर रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा 2-3 साल पहले की गई थी, तभी से फैन्स इस मूवी को देखने के लिए बेताब है। बीच-बीच में फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आती रही हैं। अब इसी मूवी को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को आखिरकार टाइटल मिल गया है। इतना ही नहीं ये कब रिलीज होगी इसकी जानकारी भी रिवील कर दी गई हैं।

क्या है कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की आशिकी 3 का टाइटल

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की रोमांटिक फिल्म आशिकी 3 को अपना फाइनल टाइटल मिल गया है। खबरों की मानें तो फिल्म तू मेरी जिंदगी है नाम से रिलीज होगी। इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है और ये 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। बता दें कि आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के रूप में बनाई जा रही थी। हालांकि, जब मुकेश भट्ट और भूषण कुमार अलग हो गए तो भूषण कुमार ने इसे अकेले बनाने का फैसला किया। सूत्र ने बताया कि टीम एक ऐसा नाम चाहती थी जो पुरानी यादें ताजा करें लेकिन बिना कानूनी या क्रिएटिव कॉम्लिकेशन का जोखिम उठाए। इसलिए तू मेरी जिंदगी है.. नाम फाइनल किया है। सूत्र ने आगे बताया कि ये एक क्लासिक प्रेम कहानी है, जिसमें बासु ने अपनी शैली को बखूबी पेश किया है। रिलीज में छह महीने से ज्यादा का समय बचा है, जिससे टीम को इस पर काम करने का और ज्यादा समय मिल गया है। नया शेड्यूल मुंबई में चल रहा है और फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी, जिसमें पैच वर्क 2026 की शुरुआत तक चलेगा।

ये भी पढ़ें... कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा ऑफिस, एक-दो नहीं, चुकाए पूरे इतने करोड़

कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल यानी 2025 में उनकी कोई फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। वे अनन्या पांडे के साथ अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ये फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वे नागजिला में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ये फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है, हालांकि कन्फर्म डेट अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें... कौन है कार्तिक आर्यन का सबसे बड़ा फैन? ना बोल सकता-ना सुन सकता, फिर भी जबरदस्त दीवानगी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण