क्यों रिलीज नहीं हो रहा अजय देवगन की Drishyam 3 का टीजर? जानें कहां फंसा है पेंच

Published : Oct 07, 2025, 05:58 PM IST
ajay devgn film drishyam 3 teaser update

सार

अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मूवी का टीजर जल्दी रिलीज किया जाएगा, लेकिन अभी तक आया नहीं। इसी बीच फिल्म को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा कि टीजर के लिए अभी और इंतजार करना होगा। 

अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी की अभी तक 2 फिल्में रिलीज हो चुकी है और दोनों ही जबरदस्त हिट रही। अब फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। दृश्यम 3 को लेकर आए दिन अपडेट्स सामने आते रहते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दृश्यम 3 का टीजर तैयार है और इसे जल्दी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फैन्स इंतजार करते रहे और टीजर रिवील नहीं हुआ। एक बार फिर इस पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

क्यों रिलीज नहीं हो रहा दृश्यम 3 का टीजर

हाल ही में अजय देवगन की दृश्यम 3 का टीजर रिलीज के लिए तैयार माना जा रहा था और उसे सीबीएफसी द्वारा प्रमाणित भी किया गया था। इसी बीच खबर आई है कि अगर टीजर जल्द रिलीज होता है तो कुछ कॉम्प्लिकेशन्स हो सकते हैं। दरअसल, मलयालम दृश्यम 3 के निर्देशक जीतू जोसेफ के एक आधिकारिक बयान में कहा है कि हिंदी रीमेक की टीम मूल मलयालम फिल्म की रिलीज से पहले अपनी फिल्म पर काम शुरू नहीं कर सकती या कोई भी एसेट रिलीज नहीं कर सकती। यही वजह है कि टीजर रिलीज करने के लिए हिंदी टीम को मूल मलयालम फिल्म के निर्माताओं से अनुमति लेनी होगी। फिलहाल इस पर बात चल रही है।

ये भी पढ़ें... अजय देवगन की फिल्म ओमकारा के 'लगड़ा त्यागी' पर बनेगी फिल्म, शूटिंग डिटेल रिवील

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम फ्रेंचाइजी के बारे में

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2015 में आई थी। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित ये क्राइम थ्रिलर फिल्म मोहनलाल की इसी नाम से 2013 में आई मलयालम फिल्म की रीमेक थी। इसमें अजय के साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, कमलेश सावंत और ऋषभ चड्ढा लीड रोल में थे। फिल्म को 62 करोड़ के बजट में तैयार किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ कमाए थे। दृश्यम 2 2022 में आई थी। ये भी 2021 में आई मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 का रीमेक थी। डायरेक्टर अभिषेक पाठक की फिल्म का बजट 70 करोड़ था और इसमें 345 करोड़ का कारोबार किया था। इसमें पुरानी फिल्म की ही स्टार कास्ट थी। हालांकि, अक्षय खन्ना और सौरभ शुक्ला की दूसरे पार्ट में एंट्री हुई थी। अब इसके तीसरे पार्ट का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... Bobby Deol के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, इस NO. सनी देओल के भाई की मूवी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर