
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से यह रिलीज हुई है, तब से यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। हालांकि, अब इसकी रिलीज के छठे दिन, इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने छठे दिन कितनी कमाई की है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन 5.5 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 7.5 करोड़ रुपए, चौथे दिन 7.75 करोड़ रुपए और पांचवें दिन यानी पहले मंडे को 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 1.28 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने कुल 6 दिनों में 34.53 करोड़ का कलेक्शन किया है। आपको बता दें 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को कन्नड़ फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसे हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है। ऐसे में देखना खास होगा कि 66 करोड़ में बनी यह फिल्म कितने करोड़ की कमाई कर पाती है।
वरुण धवन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में कई हिट्स शामिल हैं, जैसे 'दिलवाले' (148.42 करोड़), 'जुड़वा 2' (138.55 करोड़), 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (117.89 करोड़) और ‘एबीसीडी 2’ (106.12 करोड़) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..
क्यों हुआ था ऋतिक रोशन-सुजैन खान का तलाक? पापा राकेश रोशन का बड़ा खुलासा
Hrithik Roshan करने वाले थे 'बाहुबली' का रोल? सालों बाद मेकर्स ने बताया सच
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी एक्स कपल (वरुण धवन और जान्हवी कपूर) की है, जो अपने-अपने एक्स को जलाने के इरादे से एक बार फिर साथ आते हैं और फिर इसके बाद फिल्म में खूब धमाल देखने को मिलता है।