Hrithik Roshan करने वाले थे 'बाहुबली' का रोल? सालों बाद मेकर्स ने बताया सच

Published : Oct 07, 2025, 04:01 PM IST
Baahubali Hrithik Roshan

सार

Baahubali  को लेकर एक बार फिर चर्चा है कि प्रभास वाला रोल ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था, लेकिन निर्माता शोबू यार्लागद्दा ने साफ किया कि बाहुबली के लिए शुरू से प्रभास ही चुना गया था, किसी और को अप्रोच नहीं किया गया। 

Baahubali Casting Truth: जब से 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी ब्लॉकबस्टर हुई है, तभी से मीडिया में अक्सर यह खबर आती रहती है कि फिल्म में प्रभास वाला रोल ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था। हालांकि, सालों बाद फिल्म के मेकर्स ने ही इसकी सच्चाई बता दी। फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागद्दा (Shobu Yarlagadda) ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म की कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण अर्का मीडिया वर्क्स (Arka Media Works) के बैनर तले किया है। उनकी मानें तो ऋतिक रोशन को कभी इस फिल्म के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया।

‘बाहुबली’ के लिए प्रभास ही थे पहली पसंद

शोबू यार्लागद्दा ने Gulte को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने ऑनलाइन चर्चा देखी कि हमने 'बाहुबली' के लिए ऋतिक रोशन वगैरह से पूछा था। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। क्योंकि पहले दिन से ही हमारी पसंद प्रभास ही थे।" गौरतलब है कि एस.एस. राजामौली के निर्देशन वाली 'बाहुबली : द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' में प्रभास ने डबल रोल निभाया था। वे फिल्म में माहिष्मती के युवराज अमरेन्द्र बाहुबली और उनके बेटे महेंद्र बाहुबली उर्फ़ शिवा का रोल नज़र आए हैं। फिल्म के दोनों पार्ट्स ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

इसे भी पढ़ें : Krrish 4 Release : कब आएगी ऋतिक की 'कृष 4'? पापा राकेश रोशन ने कर दिया खुलासा

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी आ रही

'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'बाहुबली : द एपिक' नाम से 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म को पहले दोनों पार्ट्स को साथ मिलाकर तैयार किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'बाहुबली : द एपिक' 5 घंटे लंबी फिल्म होगी। लेकिन शोबू ने इसका भी खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की अवधि 3 घंटे 40 मिनट की होगी। इसके अलावा उन्होंने इस बात से भी इनकार किया है कि 'बाहुबली : द एपिक' के एंड क्रेडिट में 'बाहुबली 3' का ऐलान किया जाएगा। शोबू ने फिल्म की एडिटिंग को लेकर कहा, “प्रभास के सभी जरूरी सीन बरकरार रखे गए हैं। प्रभास और राणा दग्गुबती के सीन भी इसमें शामिल हैं। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा असर गानों और कुछ सीन पर पड़ेगा। जाहिरतौर पर कुछ गाने हैं ही। कुछ सीन्स भी छोटे किए जा रहे हैं।”फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।

FAQs

क्या ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था ‘बाहुबली’ का रोल?

नहीं। ‘बाहुबली’ के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागद्दा का कहना है कि फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद हमेशा से प्रभास ही थे। 

‘बाहुबली’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?

‘बाहुबली’ दो पार्ट में बनी और दोनों ने मिलकर दुनियाभर में 2300 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया।

‘बाहुबली : एपिक’ कब रिलीज हो रही?

‘बाहुबली : द एपिक’ 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म एडिटिंग की मदद से पिछले दोनों पार्ट्स को एक कर बनाई गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू